'राजा रूम चाही नवका' गाने में दिखा खेसारी लाल का जबरदस्त अंदाज, फैंस हुए दीवाने

Smart News Team, Last updated: Tue, 12th Jan 2021, 12:26 AM IST
  • भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने गानों को लेकर यू्ट्यूब पर खासे छाए रहते हैं. उनके गाने उनके फैंस को भी काफी पसंद आते हैं, जिन पर काफी संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. वहीं हाल में उनका एक और ऐसा ही शानदार गाना यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. 
Khesari Lal Yadav Song Raja Room Chahi Navka

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और अपनी शानदार गायकी से सभी के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाली खेसारी लाल यादव अक्सर ही यूट्यूब पर अपने गानों को लेकर छाए रहते हैं. उनके गानों को बेहद पसंद किया जाता है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में हिट फिल्मों के साथ-साथ सुपरहिट गाने भी दिए हैं, जिनको फैंस का बेहद प्यार मिला है. उनके गानों के वीडियो पर करोड़ों में व्यूज देखने को मिलते हैं. वहीं हाल में खेसारी लाल यादव का एक नया गाना 'राजा रूम चाही नवका' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है.

गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद भी किया जा रहा है. साथ ही इस रोमांटिक गाने में सुपरस्टार खेसारी लाल के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस प्रीति बिस्वास नजर आ रही हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस भरे अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गानों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही गाने के बोल भी दर्शकों काफी भा रहे हैं. खेसारी लाल का ये गाना यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है. इस गाने को प्रियंका सिंह और खेसारी लाल ने साथ मिलकर गाया है. वहीं इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं.

खेसारी लाल के गाने 'धोखेबाज हो गये' को मिल रहा फैंस का प्यार, आए करोड़ों व्यूज

जबकि गाने को संगीत धंनजय मिश्रा ने दिया है. ये गाना उनकी हिट फिल्म 'राजा जानी' का है. वहीं इस फिल्म के बारे में ज्यादा बात करें तो इसमें खेसरी लाल यादव, प्रीति विश्व, रीतु सिंह, देबोश्मिता, आनंद मोहन, गोपाल रॉय, संजय महानंद, नीलम और देव सिंह जैसे बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं. साथ ही इस फिल्म के पहले भी कई गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं और काफी पसंद भी किए गए हैं. खेसाली लाल की जोड़ी सबसे ज्यादा खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ ही जमती है.

खेसारीलाल यादव की नई फिल्म आशिकी का ऐलान, 'लिट्टी चोखा' का भी होगा धमाल

अन्य खबरें