खेसारी लाल का धमाकेदार गाना 'रजाई से जाड़ नाही जाता' यूट्यूब पर मचा रहा धूम

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Feb 2021, 10:48 PM IST
  • भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने गानों को लेकर यू्ट्यूब पर खासे छाए रहते हैं. उनके गाने उनके फैंस को भी काफी पसंद आते हैं. वहीं हाल में उनका एक और ऐसा ही शानदार गाना 'रजाई से जाड़ नाही जाता' यूट्यूब पर काफी धूम मचा रहा है. गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज भी आ रहे हैं. 
Khesari Lal Yadav Song Rajai Se Jad Nahi Jata

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह रखते हैं. खेसारी लाल अक्सर यूट्यूब पर अपने गानों को लेकर छाए रहते हैं. उनके गानों को बेहद पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. वहीं हाल में उनका एक जबरदस्त होली का गाना 'रजाई से जाड़ नाही जाता' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को दर्शकों के बीच काफी देखा और पसंद कियाा जा रहा है. वहीं गाने के वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस और सिंगर पल्लवी भी नजर आ रही हैं.

ये गाना कल ही रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. गाने के वीडियो में पल्लवी रजाई में से निकलती हुई नजर आ रही हैं और खेसारी लाल को फोन कर उनको अपने दिल का हाल बता रही हैं कि वो उनके बीना कितना उदास महसूस कर रही हैं. साथ ही गाने के वीडियो को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है और साथ ही गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने की खास बात ये है कि इसको खूद खेसारी लाल और पल्लवी ने साथ मिलकर गाया है. साथ ही गाने के वीडियो पर 1,340,602 व्यूज भी आ चुके हैं.

खेसारी लाल के गाने 'भतिजवा के मौसी कहां बिया' ने यू्ट्यूब पर मचाया धमाल, देखें

इसके अलावा गाने के वीडियो पर काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. गाने के वीडियो पर फैंस कमेंट्स कर दोनों की काफी तारीफें कर रहे हैं. बता दें कि दोनों के इस रोमांटिक गाने के बोल यादव राज ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. दोनों का ये गाना उनकी एल्बम 'रजाई से जाड़ नाही जाता' का है. गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही खेसारी लाल के गाने यूट्यूब पर धूम मचाते ही रहते हैं. इसके अलावा उनकी फिल्मों को भी काफी पसंद किया जाता है.

खेसारी लाल का धमाकेदार गाना 'लगाके फेयर लवली' यूट्यूब पर मचा रहा धूम, यहां देखें

अन्य खबरें