खेसारी लाल का गाना 'साली सलवार बरियार पेनिहS' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें
- भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. इसके साथ ही उनके गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. वहीं हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'साली सलवार बरियार पेनिहS' रिलीज हुआ है और यूट्यूब पर काफी पसंद भी किया जा रहा है.

भोजपुरी सुपरस्टार और फेमस सिंगर खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने फैंस के लिए एक के बाद एक धमाकेदार होली पर आधारित गाने यूट्यूब पर रिलीज हो रहे हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. वहीं हाल ही में उनका ऐसा ही एक और नया जबरदस्त होली पर आधारित गाना यूट्यूब पर देखा और पसंद किया जा रहा है. खेसारी लाल का ये जबरदस्त गाना इन दिनों यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. इस गाने में खेसारी लाल अपनी साली के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं.
खेसारी लाल के इस गाने के बोल 'साली सलवार बरियार पेनिहा' हैं. इस गाने के वीडियों में खेसारी लाल का अंदाज और गाना यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ गाने के वीडियो में खेसारी लाल के गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं खेसारी लाल के इस गाने के वीडियो पर अब तक 3,377,666 व्यूदज आ चुके हैं. इसके अलावा उनके गाने के वीडियो पर लाखों की ही संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. साथ ही फैंस कमेंट्स कर गाने की और खेसारी लाल की जमकर तारीफें कर रहे हैं.
खेसारी लाल का गाना 'बानी बडा कन्फ्यूज़' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें वीडियो
वहीं अगर उनके इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, उनके इस गाने को खुद खेसारी लाल और शिल्पी राज ने साथ मिलकर गाया है. साथ ही गाने के बोल श्याम देहाती और आज़ाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. बता दें कि फैंस से लेकर यूट्यूब यूजर्स तक को खेसारी लाल और शिल्पी की ये जुगलबंदी काफी पसंद आ रही है. साथ ही गाने के वीडियो को भी खासा प्यार मिल रहा है. खेसारी लाल के गानों को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जाता है.
फिल्म ‘आशिकी’ के सेट पर खेसारीलाल यादव ने मनाया अपना बर्थडे, फोटो हुआ वायरल
अन्य खबरें
'अनपढ़ भतार मिली' गाने में दिखी स्वीटी छाबड़ा और खेसारी लाल की कमाल जोड़ी, देखें
'खोलs डोरी चोली के' गाने में दिखी रानी चटर्जी और रवि किशन की धमाकेदार केमिस्ट्री
अक्षरा सिंह का ये गाना 'वो पी पी के मर रहा हैं' यूट्यूब पर फैंस को आ रहा पसंद
अंजना सिंह का गाना 'प्यार केकरो से ना करिहा' छू लेगा आपका भी दिल, देखें वीडियो