'देख गारी मत द' गाने में दिखा खेसारी लाल और सुदीक्षा का धमाकेदार स्टनिंग अंदाज

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Jul 2021, 2:02 PM IST
  • सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. आए दिन उनके गाने यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ ही वायरल होने लगते हैं. इन दिनों उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'देख गारी मत द' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाना दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है. गाने को खेसारी लाल ने गाया है.
खेसारी लाल यादव का गाना 'देख गारी मत द'

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव के आए दिन गाने रिलीज हो रहे हैं और काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. खेसारी लाल के गाने दर्शकों को कितने भाते हैं इस बात का अंदाजा उनके गानों पर आने वाले व्यूज से लगाया जा सकता है. इन दिनों उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'देख गारी मत द' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाना दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है. 

गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस सुदीक्षा झा नजर आ रही है. गाने में दोनों की जोड़ी साथ में काफी पसंद की जा रही है. गाने में दोनों की बीच की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों को साथ में काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं गाने के वीडियो पर अब तक 50,594,069 की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

कुछ लोगों ने खेसारी लाल की कर दी कुटाई, रोते हुए पहुंचे चांदनी सिंह के पास देखें

साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने साथ में गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत ओम झा ने दिया है. इसके अलावा खेसारी लाल यादव के काफी गाने रिलीज हुए हैं और होने वाले हैं.

खेसारी लाल के गाने 'मालवा के बेटा मामा कहता' ने मचाई जबरदस्त धूम,आए मिलियन व्यूज

अन्य खबरें