आम्रपाली और निरहुआ का गाना 'लाखों में एक पवले बानी हम बहुरानी' मचा रहा धूम,देखें
- सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती हैं. उनके काफी पसंद किया जाता है. वहीं हाल में दोनों का एक जबरदस्त गाना 'लाखों में एक पवले बानी हम बहुरानी' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपूरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती है. दोनों ने साथ में कई हिट भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ गानों के वीडियो में भी काम किया है, जिनको काफी पसंद किया जाता है. साथ ही दोनों की जोड़ी अपने फैंस के दिलों पर राज करती है. इतना ही नहीं दोनों के गानो पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं.
इसके अलावा दोनों की जोड़ी को गाने और वीडियो में काफी पसंद किया जाता है. वहीं इन दिनों दोनों का एक ऐसे ही धमाकेदार गाना 'लाखों में एक पवले बानी हम बहुरानी' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में निरहुआ के घर वाले आम्रपाली के लिए ये गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के इस गाने के वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस बात का अंदाजा गाने पर आ रहे मिलियन व्यूज ले लगाया जा सकता है.
निरहुआ की फिल्म 'आये हम बाराती बारात लेके' का दमदार ट्रेलर रिलीज, आ रहे व्यूज
गाने के वीडियो पर अब तक 50,760,546 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत राजेश रजनीश ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये जबरदस्त गाना उनकी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' का है. इसके अलावा भी दोनों के काफी गाने यूट्यूब पर देखने को मिल जाएंगे.
निरहुआ और आम्रपाली के गाने 'नई झुलनी के छईया' ने बटोरे 50 करोड़ से ज्यादा व्यूज
अन्य खबरें
रितेश पांडे का धमाकेदार गाना 'खरिहानी में' दर्शकों के बीच छाया, देखें वीडियो
नुसरत जहां ने प्रेग्नेंसी अटकलों के बीच बोल्ड वीडियो शेयर कर लिखा- Be Fearless
नुसरत जहां की प्रेगनेंसी पर चर्चा में पति का बयान, तसलीमा नसरीन की सलाह- तलाक…
GTA ट्रेंड में शामिल हुईं हिमांशी खुराना, वीडियो शेयर कर लिखा - Reel It Feel It