'ना जाने क्या हो गईल बाटे आज' गाने में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी लग रही कमाल

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 12:42 AM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के गानों को काफी पसंद किया जाता है. वहीं हाल में दोनों का एक जबरदस्त गाना 'ना जाने क्या हो गईल बाटे आज' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी सारे व्यूज आ चुके हैं. गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.
Nirahua Amrapali Dubey Song Na Jaane Ka Ho Gaeel Baate Aaj

भोजपुरी सिनेमा में जबरदस्त धूम मचाने वाली जोड़ी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे अपने जबरदस्त गानों और फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच इस जोड़ी का एक शानदार गाना 'ना जाने क्या हो गईल बाटे आज' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी ने इस गाने को सुपरहिट बना दिया है. इस गाने के वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस भरे अंदजा में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

साथ ही इस गाने को काफी पसदं भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों एक दूसरे प्यार में खाते हुए नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा गाने के वीडियो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही दोनों के फैंस और बाकी दर्शकों गाने के वीडियो पर कमेंट्स कर दोनों के साथ-साथ गाने की भी तारीफें कर रहे हैं. दोनं के इस गाने का वीडियो यूट्यूब पर काफी छाया हुआ है.

'आशिकी ने आशिकी से बांधे धागे' गाने में दिखा आम्रपाली और निरहुआ का फूल रोमांस

वहीं दोनों के इस रोमांस भरे गाने को यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस गाने के वीडियो पर अब तक 32,566,515 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की ही संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. इसके अलावा अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात करें तो, दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'निरहुआ हिन्दुस्तानी' का है. इसके अलावा दोनों ने साथ में पटना से पाकिस्तान निरहुआ रिक्शावाला-2, बेटा, बॉर्डर, राजा बाबू, आशिक आवारा, निरहुआ हिन्दुस्तानी 3, निरहुआ चलल लंदन जैसी सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में साथ काम किया है.

'करेला मन पट जाई' गाने में आम्रपाली की कातिलाना अदाओं के दीवाने हुए निरहुआ,देखें

 

अन्य खबरें