निरहुआ ने 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह के निधन पर ऐसे किया नमन, लिखा इमोशनल पोस्ट
- भारत के ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह का एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद निधन हो गया. उनके निधन के सभी अपना दुख जता रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने भी इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. साथ ही उन्होंने पोस्ट कर उनको नमन किया है.

भारत के 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर महान धावक मिल्खा सिंह का कल देर रात कोरोना के चलते निधन हो गया. 91 साल के मिल्खा सिंह गुरुवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव तो आ गई थी लेकिन कल उनकी हालत नाजुक हो गई और उन्होंने कल देर रात दम तोड़ दिया. वहीं उनके निधन के बाद हर कोई उनको अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा है.
ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने भी इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. साथ ही उन्होंने पोस्ट कर उनको नमन किया है. निरहुआ लिखते हैं 'RIP #milkhasingh #legend ओम शान्ति ओम'. इतना ही नहीं फैंस भी कमेंट्स कर उनको नमन कर रहे हैं. इसके अलावा भी ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने उनके लिए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.
निरहुआ ने हेलीकॉप्टर से की धांसू अंदाज में एंट्री, आप भी देखते रहते जाएंगे
इन सितारों में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, पवन सिंह और भी कई स्टार्स शामिल हैं. वहीं अगर बात मिल्खा सिंह की करें तो, वो भारत के खेल इतिहास के सबसे सफल एथलीट थे. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु से लेकर पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति फील्ड मार्शल अयूब खान तक सब मिल्खा के हुनर के मुरीद थे. बता दें कि मिल्खा सिंह का जन्म 20 नवम्बर 1929 गोविंदपुरा में एक सिख परिवार में हुआ था. गोविंदपुरा अब पाकिस्तान का हिस्सा है.
अन्य खबरें
आम्रपाली दुबे बनीं दुल्हन और निरहुआ दूल्हा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
मणि भट्टाचार्य ने हॉट पैंट में दिया ग्लैमरस पोज, फैंस ने कहा- उफ्फ
बारिश में 'पुदिना' गाने पर पूनम दुबे ने लगाए जमकर ठुमके, पड़ोसी ले रहे नजारे
सपना चौधरी ने साड़ी में शेयर की खूबसूरत फोटो,सिर पर पल्लू लिए देखें संस्कारी लुक