निरहुआ ने बेहद खास अंदाज में विश किया पाखी हेगड़े को बर्थडे,थ्रोबैक फोटो की शेयर

Smart News Team, Last updated: Mon, 7th Jun 2021, 5:27 PM IST
  • भोजपुरी एक्टर निरहुआ और एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की जोड़ी को साथ में बेहद पसंद किया जाता है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों और गानों में काम किया है. आज पाखी हेगड़े का 36वां जन्मदिन है. इसी मौके पर निरहुआ ने अपनी एक फिल्म की बेहद पुरानी फोटो शेयर करते हुए पाखी को जन्मदिन की बधाई दी है. दोनों की इस फोटो को बेहद पसंद किया जा रहा है.
Nirahua Share Throwback Phot on Pakkhi Hegde Birthday

भोजपुरी एक्टर निरहुआ और एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की जोड़ी को साथ में बेहद पसंद किया जाता है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों और गानों में काम किया है. इतना ही नहीं दोनों की जोड़ी को एक समय पर रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक काफी पसंद किया जाता था. दोनों के गाने आज भी यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. 

वहीं आज पाखी हेगड़े का 36वे जन्मदिन पर निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फिल्म की बेहद पुरानी फोटो शेयर की है और पाखी को जन्मदिन की बधाई दी है. दोनों की इस फोटो को बेहद पसंद किया जा रहा है. फोटो शेयर करते हुए वो लिखते हैं ‘जितनी सुंदर उतनी ही सुशिक्षित ,मेहनती और समझदार 25 फ़िल्मों में मेरी अभिनेत्री रही और अपने शानदार अभिनय से मेरी फ़िल्मों को यादगार बनाया ऐसी #luckygirl @pakkhihegde जी को जन्मदिन की अनन्त शुभकामनाएं’.

निरहुआ ने पेड़ लगा कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, फोटो शेयर कर दी शुभकमानाएं

साथ ही वो लिखते हैं 'ईश्वर आपकी सभी मनोकामना पूरी करे. हमेशा स्वस्थ रहिये मस्त रहिये. आपको दुनियां की सारी ख़ुशियां मिले #happybirthday #godblessyou'. इतना ही नहीं गोनों की इस फोटो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस भी कमेंट्स कर पाखी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसके अलावा दोनों रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त हैं.

निरहुआ की फिल्म 'आये हम बाराती बारात लेके' का दमदार ट्रेलर रिलीज, आ रहे व्यूज

अन्य खबरें