निरहुआ ने आम्रपाली संग वीडियो शेयर कर कहा - सुनें प्यारेलाल कवि के बिरहा गाने
- भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' अपनी फिल्मों और गानों के लिएक काफी पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा वो समय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हाल में निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर आम्रपाली दुबे के साथ एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में वो भोजपुरी गाने के राइटर प्यारेलाल कवि के लाखों सब्सक्राइबर्स होने की बाधई दे रहे हैं.

भोजपूरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कई हिट फिल्मों औक गानों में काम किया है. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा निपहुआ अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. निरहुआ ने इंडस्ट्री और अपने फैंस के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. इसके अलावा निरहुआ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ अपनी फोटो वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है.
हाल में निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर आम्रपाली दुबे के साथ एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में वो भोजपुरी गाने के राइटर प्यारेलाल कवि के लाखों सब्सक्राइबर्स होने की बाधई दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने फैंस से इस बात की गुजारिश भी की है कि वो लोग एक बार प्यारेलाल कवि द्वारा लिखे और बनाए गए हैं. साथ ही निरहुआ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है 'Congratulations @pyarelalkavi जी एक से एक बिरहा सुनेके बा त subscribe कर ल लोग #pyarelalkavimusic'.
आम्रपाली को कपड़े बदलते देख निरहुआ का ये हुआ हाल, वीडियो देख छूट जाएंगी हंसी
दोनों की इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. वहीं अगर दोनों की जोड़ी के बारे में बात करें तो, दोनों की जोड़ी खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ काफी पसंद की जाती है. दोनों ने साथ में काफी फिल्मों और गानों में साथ काम किया है. वहीं दोनों के साथ में काफी गाने यूट्यूब पर देखे और पसंद किए जाते हैं.
अन्य खबरें
नाबालिक से रेप केस में फंसे एक्टर पर्ल वी पुरी को मिली जमानत
प्रियंका रेवड़ी की कातिलाना अंदाज ने लूटा फैंस का दिल, दमदार फोटो की शेयर
अनन्या पांडे ने डब्बू रतनानी कैलेंडर 2021 के लिए कराया क्यूट फोटोशूट, देखें फोटो
रवि किशन के बाद अश्लील गानों पर रोक लगाने के मामले में ASP से मिलीं अक्षरा सिंह