निरहुआ ने आम्रपाली के वीडियो संग शेयर किया डूएट, साथ में लिखा ये कैप्शन
- भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे दोनों को कोरोना पॉजिटिव हैं और इस समय वो आइसोलेशन में अपना समय बिता रहे हैं. हाल में निरहुआ ने अपनी एक डूएट वीडियो शेयर की है वो भी आम्रपाली के साथ. वीडियो में निरहुआ आम्रपाली के साथ रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

देश भर में कोरोना महामारी काफी तेजी से बढ़ती जा रही हैं और लोग इसके चपटे में भी आते जा रहे हैं. इसी के चलते कई बड़े राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स पॉजिटिव हो रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली के बाद सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भी इस बिमारी के शिकार हो गए हैं. दोनों इसी बीच में अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं और लगातार अपने फैंस के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं.
हाल में निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम अपनी एक डूएट वीडियो शेयर की है वो भी आम्रपाली के साथ. वीडियो में निरहुआ आम्रपाली के साथ रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं आम्रपाली के साथ जिस वीडियो के साथ निरहुआ ने डूएट किया है उसमें वो पाखी हेगड़े और खेसारी लाल के नए गाने 'बंगलिनिया' पर लिप्सिंग करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों के इस वीडियो पर काफी पसंद किया जा रहा है.
वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूज के साथ-साथ लाइक्स और केमंट्स भी आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखते हैं '#bangliniya हर केहु के लगेला उनकर वाला त दूध के धोवल हवन बंगलिनिया जादू कर के फँसा लेले बा'. इसके अलावा निरहुआ के काम की बात करें तो, वो जल्द ही फिल्म 'आये हम बाराती बारात लेकर' में नजर आने वाले हैं.
अन्य खबरें
मराठी फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार किशोर नांदलस्कर का निधन, कोरोना से संक्रमित
प्रियंका चोपड़ा ने भारत में बढ़ रहे कोरोना को लेकर जताई चिंता, शेयर किया पोस्ट
स्वीटी छाबड़ा ने ट्रेडिशनल लुक में शेयर किया खूबसूरत फोटो, फैंस कर रहे तारीफें
साउथ एक्ट्रेस साक्षी अग्रवाल ने दिखाया अपना एक्टिंग टैलेंट, वीडियो हुआ वायरल