निरहुआ ने आम्रपाली के वीडियो संग शेयर किया डूएट, साथ में लिखा ये कैप्शन

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Apr 2021, 6:15 PM IST
  • भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे दोनों को कोरोना पॉजिटिव हैं और इस समय वो आइसोलेशन में अपना समय बिता रहे हैं. हाल में निरहुआ ने अपनी एक डूएट वीडियो शेयर की है वो भी आम्रपाली के साथ. वीडियो में निरहुआ आम्रपाली के साथ रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
Bhojpuri Actor Nirahua

देश भर में कोरोना महामारी काफी तेजी से बढ़ती जा रही हैं और लोग इसके चपटे में भी आते जा रहे हैं. इसी के चलते कई बड़े राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स पॉजिटिव हो रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली के बाद सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भी इस बिमारी के शिकार हो गए हैं. दोनों इसी बीच में अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं और लगातार अपने फैंस के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं. 

हाल में निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम अपनी एक डूएट वीडियो शेयर की है वो भी आम्रपाली के साथ. वीडियो में निरहुआ आम्रपाली के साथ रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं आम्रपाली के साथ जिस वीडियो के साथ निरहुआ ने डूएट किया है उसमें वो पाखी हेगड़े और खेसारी लाल के नए गाने 'बंगलिनिया' पर लिप्सिंग करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों के इस वीडियो पर काफी पसंद किया जा रहा है. 

आइसोलेशन में निरहुआ खेल रहे मैच, धमाकेदार वीडियो किया शेयर

वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूज के साथ-साथ लाइक्स और केमंट्स भी आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखते हैं '#bangliniya हर केहु के लगेला उनकर वाला त दूध के धोवल हवन बंगलिनिया जादू कर के फँसा लेले बा'. इसके अलावा निरहुआ के काम की बात करें तो, वो जल्द ही फिल्म 'आये हम बाराती बारात लेकर' में नजर आने वाले हैं.

कोरोना संक्रमित निरहुआ ने यमराज से पूछा अपन नंबर आ गईल का हो, मिला ये जवाब

अन्य खबरें