पवन सिंह के इस पार्टी सॉन्ग 'छपरा से आवता डांसर' ने बनाया फैंस को दीवाना, देखें
- भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह का एक नया पार्टी सॉन्ग 'छपरा से आवता डांसर' यू्ट्यूब पर काफी देखा जा रहा है और साथ ही दर्शकों द्वारा बेहद पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में एक्टर बेहद ही अलग अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूद आ चुके हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले और फेमस सिंगर पवन सिंह जब भी कोई गाना लेकर आते हैं, तो वो यूट्यूब पर धमाल मचने लग जाता है. पवन सिंह अपने फैंस को हर साल पर किसी न किसी नए नई फिल्म के साथ-साथ नए गानों का गिफ्ट भी देना पसंद करते हैं. उनके कई थ्रोबैक गाने भी काफी धूम मचाते हैं. वहीं इस साल अब नए साल के मौके पर पवन सिंह का एक गाना 'छपरा से आवता डांसर' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया है.
पवन सिंह इस गाने में अपने अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में म्यूजिक छोटू रावत का है, जबकि इसके बोल अजय बच्चन ने लिखे हैं. साथ ही इस गाने को खुद पवन सिंह ने ही गाया है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस गाने के वीडियो पर अब तक 5,458,409 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के बोलों के साथ-साथ एक्टर के अंदाज को खासा पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस को गाना काफी पसंद आ रहा है.
तनुश्री चटर्जी और पवन सिंह के गाने 'शटर उठावा गोरी अपना' ने मचाई धूम, देखें
बता दें कि पवन सिंह अब तक 70 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 100 से ज्यादा भोजपुरी एलबम में एक्टिंग और सिंगिंग कर चुके हैं. वो भोजपुरी फिल्म सिनेमा के सभी हीरो और हीरोइन के साथ काम कर चुके हैं. पवन सिंह को बचपन से ही गानों में रूचि थी, उन्होने मात्र 11 साल की उम्र में अपना पहला भोजपुरी एल्बम निकला था, जिसका नाम था 'ओढ़नियां वाली से' जो काफी हिट रहा था. उसके बाद उन्होंने कई भोजपुरी एलबम निकाले, लेकिन 2008 में रिलीज हुआ उनका गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' काफी हिट हुआ और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.
अन्य खबरें
काजल के प्यार में दीवाने खेसारी लाल लगा रहे अजब-गजब जुगाड़ देखकर छूट जाएगी हंसी
रवि किशन के लगे शहर में पोस्ट तो रानी चटर्जी को आया गुस्सा, देखें फिर क्या हुआ
खेसारी लाल यादव के जबरदस्त गाने 'सोफा सेट पे' ने लूटा फैंस का दिल, देखें वीडियो
तनुश्री चटर्जी और पवन सिंह के गाने 'शटर उठावा गोरी अपना' ने मचाई धूम, देखें