पवन सिंह के इस पार्टी सॉन्ग 'छपरा से आवता डांसर' ने बनाया फैंस को दीवाना, देखें

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 12:51 AM IST
  • भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह का एक नया पार्टी सॉन्ग 'छपरा से आवता डांसर' यू्ट्यूब पर काफी देखा जा रहा है और साथ ही दर्शकों द्वारा बेहद पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में एक्टर बेहद ही अलग अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूद आ चुके हैं.  
Pawan Singh Party Song Chhapra Se Aawata Dancer

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले और फेमस सिंगर पवन सिंह जब भी कोई गाना लेकर आते हैं, तो वो यूट्यूब पर धमाल मचने लग जाता है. पवन सिंह अपने फैंस को हर साल पर किसी न किसी नए नई फिल्म के साथ-साथ नए गानों का गिफ्ट भी देना पसंद करते हैं. उनके कई थ्रोबैक गाने भी काफी धूम मचाते हैं. वहीं इस साल अब नए साल के मौके पर पवन सिंह का एक गाना 'छपरा से आवता डांसर' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया है.

पवन सिंह इस गाने में अपने अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में म्यूजिक छोटू रावत का है, जबकि इसके बोल अजय बच्चन ने लिखे हैं. साथ ही इस गाने को खुद पवन सिंह ने ही गाया है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस गाने के वीडियो पर अब तक 5,458,409 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के बोलों के साथ-साथ एक्टर के अंदाज को खासा पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस को गाना काफी पसंद आ रहा है.

तनुश्री चटर्जी और पवन सिंह के गाने 'शटर उठावा गोरी अपना' ने मचाई धूम, देखें

बता दें कि पवन सिंह अब तक 70 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 100 से ज्यादा भोजपुरी एलबम में एक्टिंग और सिंगिंग कर चुके हैं. वो भोजपुरी फिल्म सिनेमा के सभी हीरो और हीरोइन के साथ काम कर चुके हैं. पवन सिंह को बचपन से ही गानों में रूचि थी, उन्होने मात्र 11 साल की उम्र में अपना पहला भोजपुरी एल्बम निकला था, जिसका नाम था 'ओढ़नियां वाली से' जो काफी हिट रहा था. उसके बाद उन्होंने कई भोजपुरी एलबम निकाले, लेकिन 2008 में रिलीज हुआ उनका गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' काफी हिट हुआ और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

पवन सिंह का गाना सानिया मिर्जा कट नथुनिया यूट्यूब पर उड़ा रहा गर्दा,देखें वीडियो

अन्य खबरें