टिप्स म्यूजिक संग मिलकर पवन सिंह मचाने वाले हैं धमाल, मालिक के साथ शेयर की फोटो
- सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह के गानों को काफी पसंद किया जाता है. आए दिन उनके गाने रिलीज हो रहे हैं और आने वाले समय भी होने वाले हैं. हाल में पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर करते हुए अपने नए गाने का ऐलान किया है. फोटो में उनके साथ टिप्स म्यूजिक मालिक नजर आ रहे हैं. फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अपनी दमदार अदाकारी और बेहतीन गायकी के लिए काफी पसंद किए जाते हैं. पवन सिंह अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाए रहते हैं, जिनको उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा उनके गानों के वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज देखने को मिलते हैं. इसके अलावा वो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जुड़े रहना पसंद करती हैं.
साथ ही वो अपने फैंस के साथ अपने गानों को लेकर जानकारी साझा करते रहते हैं. हाल में पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर करते हुए अपने नए गाने का ऐलान किया है. फोटो में उनके साथ टिप्स म्यूजिक मालिक नजर आ रहे हैं. फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस फोटो को शेयर करते हुए वो लिखते हैं 'संगीत की दुनिया के सबसे सम्मानित और हिट संगीत देने वाले- @tips Music के मालिक माननीय श्री @kumartaurani जी और उनके सुपुत्र श्री @girishkumart जी से एक खास मुलाकात । बहुत जल्द आ रहा है एक म्यूजिकल Blockbuster'.
पवन सिंह काजल राघवानी की दमदार केमेस्ट्री देखकर हो जाएंगे दीवाने, देखें वीडियो
साथ ही उनकी इन फोटो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. इसके अलावा कुछ फैंस गाने के बारे में जानने के लिए काफई एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. पवन सिंह की इन फोटो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. पवन सिंह के बारे में बात करें तो, उनके गाने आए दिन रिलीज होते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनके गानों के वीडियो पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं.
अन्य खबरें
सिंगर डिंपल सिंह ने शेयर किया खूबसूरत फोटो, फैन्स हो रहे दीवाने, देखें फोटो
तार बिजली से पतले हैं निधि झा के पिया, फनी वीडियो में देखें क्यूट एक्स्प्रेशन
किम कार्दशियन के नए स्टाइल को देखकर आप भी हो जाएंगे कायल, देखें फोटो
सुपुर्द-ए-खाक हुए दिलीप कुमार, कब्रिस्तान पहुंची सायरा बानो- अंतिम विदाई की PICS