पवन सिंह का दमदार गाना 'सिंगल पलंगिया' ने मचाया तहलका, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Jun 2021, 9:52 PM IST
  • भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह अपने फिल्मों अलावा अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाए रहते हैं. उनके गाने काफी वायरल होते हैं और पसंद किए जाते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना ‘सिंगल पलंगिया’ यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज आ चुके हैं.
Pawan Singh Song Batawa Gori Kaise Jiyenge Video

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह अपनी दमदार अदाकारी और बेहतीन गायकी के लिए अपने फैसं के बीच बेहद पसंद किए जाने वाली एक्टर में से एक हैं. पवन सिंह की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी संख्या में हैं, जो उनकी फिल्मों और गानों को बेहद पसंद करते हैं. इसके अलावा पवन सिंह अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाए रहते हैं, जिनको उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. 

इसके अलावा उनके गानों के वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज देखने को मिलते हैं. इन दिनों उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना ‘सिंगल पलंगिया’ यूट्यूब पर काफी वायरल होने के साथ-साथ पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में पवन सिंह और एक्ट्रेस की जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों के बीच केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. पवन सिंह के इस गाने को यूट्यूब पर दर्शकों का खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

मिलियन पार पहुंचा पवन सिंह का दमदार गाना ' मजनुआ पीटाता', खुशी की जाहिर

साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक 12,011,955 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. इसके अलावा गाने के वीडियो पर अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है. इस गाने के बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है.

पवन सिंह का गाना 'लहंगवा लस लस करता' पर 100 मिलियन व्यूज, एक्टर ने कहा-शुक्रिया

अन्य खबरें