पवन सिंह का गाना 'कमरिया हिला रही है' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 12:05 AM IST
  • भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपने गानों के लिए काफी पसंद किए जाते हैं. वो जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही अच्छे सिंगर भी हैं. वहीं हाल में उनका एक गाना ‘कमरिया हिला रही है’ यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी व्यूज आ चुके हैं. 
Pawan Singh Song Kamariya Hila Rahi Hai

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले और अपनी बेहततीन गायकी के लिए पहचाने जाने वाले पवन सिंह अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाए रहते हैं, जिनको उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा उनके गानों के वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज देखने को मिलते हैं. साथ ही फैंस और बाकी दर्शक भी कमेंट्स कर उनकी और उनके गानों की काफी तारीफें करते हैं. वहीं हाल में एक्टर का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'कमरिया हिला रही है' तेजी से वायरल हो रहा है.

साथ ही पवन सिंह का ये गाना उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ ऐक्ट्रेस लॉरेन भी नजर आ रही हैं. वहीं गाने के वीडियो में दोनों साथ में अपने धमाकेदार अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों का ये गाने इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. साथ ही गाने में दोनों का डांस और दोनो के बीच की केमिस्ट्री को उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 79,838,448 व्यूज आ चुके हैं.

पवन सिंह और प्रियंका सिंह के गाने 'दुगो रखले बानी' ने पार किए 65 मिलियन व्यूज

साथ ही दोनों के इस गाने के वीडियो पर लाखों की ही संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. इसके अलावा अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, दोनों के इस गाने को पवन सिंह के साथ पायल देव ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके बोल मोहसिन शेख और पायल देव ने साथ में लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक आदित्य देव ने दिया है. इसके अलावा उनके काफी गाने और गानों के वीडियो यूट्यूब पर खासे वायरल होते रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा वो आज कल अपने आने वाले कई प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त चल रहे हैं.

अक्षरा सिंह और पवन सिंह के गाने 'डोला पाती' ने पार किए 85 मिलियन व्यूज, देखें

अन्य खबरें