पवन सिंह के गाने 'कसल कमरिया हो' पर झूम उठेंगे आपके भी कदम, आए ताबड़तोड़ व्यूज
- भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह अपने गानों के लिए काफी पसंद किए जाते हैं. आए दिन उनके गाने यूट्यूब पर रिलीज और वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इन दिनों उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'कसल कमरिया हो' तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में पवन सिंह के साथ प्रियंका पंडित नजर आ रही हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार और सिंगर पवन सिंह अपनी फिल्मों और गानों को लेकर अपने फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. उनकी फिल्मों और गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. इसके अलावा उनके गानों के वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिन पर मिलियन व्यूज देखने को मिलते हैं. वहीं इन दिनों उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'कसल कमरिया हो' काफी वायरल हो रहा है.
गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ प्रियंका पंडित नजर आ रही हैं. गाने में दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. गाने में प्रियंका पंडित पर्पल कलर की साड़ी में बोल्ड अदाओं से फैंस को अपनी दीवाना बना रही हैं. गाने में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो काफी पसंद की जा रही है.
'मीठा मीठा बथे कमरिया हो' गाने में पवन सिंह और डिंपल सिंह का दिखा धमाकेदार डांस
गाने के वीडियो पर अब तक 240,711 व्यूज आ चुके हैं, जबकि गाने पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. इस गाने के बारे में बात करें तो, गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने साथ में गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'पवन पुत्र' का है.
पवन सिंह का गाना 'मीठा मीठा बथे कमरिया 2' ने मचा रखी धूम, हुआ ट्रेंड देखें
अन्य खबरें
रितू सिंह की क्यूटनेस जीत लेगी आपका दिल, देखें वीडियो
खेसारी लाल के गाने 'कोलगेट' का ब्लैक एंड व्हाइट वर्जन दबा के बटोर रहा व्यूज
काजल राघवानी ने शेयर किया क्यूट फोटो, स्माइल देखे हो जाएंगे फिदा
मधु शर्मा का दिखा दबंग लुक, पुलिस की वर्दी में फोटो वायरल