पवन सिंह के गाने 'पुदीना ए हसीना' का बढ़ता जा रहा क्रेज,पार किए 100 मिलियन व्यूज

Smart News Team, Last updated: Wed, 14th Jul 2021, 2:40 PM IST
  • सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह के गाने रिलीज होते ही धूम मचा देते हैं और ट्रेंडिंग में बने रहते हैं. इन दिनों उनका धमाकेदार गाना ‘पुदीना ऐ हसीना’ रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने ने 100 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए हैं. बता दें कि ये गाना पिछले महीने रिलीज हुआ था.
पवन सिंह के गाने 'पुदीना ए हसीना' का बढ़ता जा रहा क्रेज

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अपनी दमदार अदाकारी और बेहतीन गायकी के लिए अपने फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा आए दिन उनके गाने रिलीज होते हैं, जो काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनके गाने अक्सर ही ट्रेंडिंग में बने रहते हैं. वहीं इन दिनों उनका धमाकेदार गाना ‘पुदीना ऐ हसीना’ रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा है. 

गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. पवन सिंह का ये गाना जून में रिलीज हुआ था, लेकिन इस गाने का क्रेज तम होने का नाम नहीं ले रहा. पवन सिंह का ये गाना आज भी दर्शकों के चर चढ़ कर बोल रहा है. गाने के वीडियो में पवन सिंह पवन सिंह पुदीना बेचते नजर आ रहे हैं. उनका पुदीना कोई खरीद नहीं रहा, जहां वो एक्ट्रेस के पास जाकर उनको पुदीना बेचने लगते हैं. 

पवन सिंह के गाने 'कमरिया हिला रही है' ने फैंस के बीच उड़ाया गरदा, देखें वीडियो

गाने को यूट्यूब पर कितना पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाजा गाने पर लगातार आ रहे व्यूज से लगाया जा सकता है. गाने ने 100 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए हैं. वहीं अगर पवन सिंह के इस धमाकेदार गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद पवन सिंह और अनुपमा यादव ने गाया है. गाने के लिरिक्स कुंदन पाण्डेय और अर्जुन अकेला ने लिखा है, जबकि गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है.

भोजपुरी के बाद अब बॉलीवुड में पायल देव के संग धूम मचाने को तैयार पवन सिंह

अन्य खबरें