31 मिलियन व्यूज पार पहुंचा पवन सिंह का गाना 'पुदीना ऐ हसीना', अब तक है ट्रेंडिंग
- सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह के गाने रिलीज होते ही धूम मचा देते हैं और ट्रेंडिंग में बने रहते हैं. वहीं कुछ दिन पहले उनका एक धमाकेदार गाना ‘पुदीना ऐ हसीना’ रिलीज हुआ था, जो अब तक दर्शकों के बीच धूम मचाने में लगा है. पवन सिंह का ये गाना अब तक ट्रेंड कर रहा है और इस गाने पर 31 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अपनी दमदार अदाकारी और बेहतीन गायकी के लिए अपने फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा आए दिन उनके गाने रिलीज होते हैं, जो काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनके गाने अक्सर ही ट्रेंडिंग में बने रहते हैं. ऐसे ही कुछ दिन पहले उनका एक धमाकेदार गाना ‘पुदीना ऐ हसीना’ रिलीज हुआ था, जो अब तक दर्शकों के बीच धूम मचाने में लगा है.
पवन सिंह का ये गाना अब तक ट्रेंड कर रहा है और इस गाने पर 31,669,384 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. गाने के वीडियो में पवन सिंह पवन सिंह पुदीना बेचते नजर आ रहे हैं. उनका पुदीना कोई खरीद नहीं रहा. ऐसे में वो एक लड़की के घर पहुंचे हैं, जहां वो उससे पुदीवा खरीदने के लिए बोलते हैं. गाने के वीडियो में पवन सिंह और उनकी एक्ट्रेस के बीच कमाल केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
पवन सिंह के फैन ने हाथ काट लिखा नाम, एक्टर ने कही ये बड़ी बात
साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर पवन सिंह के इस धमाकेदार गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद पवन सिंह और अनुपमा यादव ने गाया है. गाने के लिरिक्स कुंदन पाण्डेय और अर्जुन अकेला ने लिखा है, जबकि गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इसके अलावा उनके गानों यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं और मिलियन में व्यूज बटोरते हैं.
रवि किशन और पवन सिंह की फिल्म मेरा भारत महान इस दिन देगी थिएटर में दस्तक
अन्य खबरें
शिल्पा शेट्टी के वीडियो इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें स्टनिंग लुक
खेसारी लाल और पाखी के गाने 'नाच के मलकिनी' ने एक ही दिन में बटोरे 2 मिलियन व्यूज
प्रवेश लाल यादव की नई फिल्म 'माइकल फोटोग्राफर' की शूटिंग हुई शुरू, फोटो की शेयर
अंकुश राजा ने शेयर की दमदार कपल वीडियो, 'लईकी के लाईन लाग जाई' पर कर रहे रोमांस