पवन सिंह के धमाकेदार गाने 'सिंगल पलंगिया' ने बटोरे 13 मिलियन व्यूज, देखें

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Jun 2021, 1:16 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह अपने गानों के लिए काफी पसंद किए जाते हैं. आए दिन उनके गाने यूट्यूब पर रिलीज होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. कुछ समय पहले उनका एक ऐसा ही गाना 'सिंगल पलंगिया' रिलीज हुआ था, जो काफी पसंद किया जा रहा है. गाने ने काफी कम समय में 13 मिलियन व्यूज बटोर चुका है.
Pawan Singh Song Single Palangiya Video

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार और सिंगर पवन सिंह अपनी फिल्मों और गानों को लेकर अपने फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. उनकी फिल्मों और गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. इसके अलावा उनके गानों के वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिन पर मिलियन व्यूज देखने को मिलते हैं. कुछ समय पहले उनका एक ऐसा ही गाना 'सिंगल पलंगिया' रिलीज हुआ था, जो काफी पसंद किया जा रहा है. 

गाने को कितना पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गाने ने काफी कम समय में 13 मिलियन व्यूज बटोर चुका है. इसी को लेकर खुशी जाहिर करते हुए पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. पवन सिंह ने गाने का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा '13 Million+ Views On Youtube'. पवन सिंह के इस पोस्ट को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अगर पवन सिंह के इस गाने के वीडियो के बारे में बात करें तो, इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस प्रोमिला घोष नजर आ रही हैं. 

पवन सिंह और अक्षरा सिंह का गाना 'सात रंग के चोली' दर्शकों के बीच मचा रहा धमाल

साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वहीं गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने साथ गाया है. वहीं इसके लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. इसके अलावा भी पवन सिंह के काफी गाने यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं.

पवन सिंह का गाना ‘पुदीना ऐ हसीना’ को कुछ ही दिनों में मिले 15 मिलियन व्यूज

अन्य खबरें