पवन सिंह के गानों ने दुनिया भर में मचा रखी धूम, सालभर में बटोरे इतने व्यूज
- भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह अपने गानों के लिए काफी पसंद किए जाते हैं. आए दिन उनके गाने यूट्यूब पर रिलीज और वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में भी पवन सिंह के काफी गाने रिलीज हुए हैं, जो बेहद पसंद किए गए हैं. उनके गानों पर मिलियन में व्यूज आते हैं. पवन सिंह के गाने दुनिया भर में सुने जाते हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार और सिंगर पवन सिंह अपनी फिल्मों और गानों को लेकर अपने फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. उनकी फिल्मों और गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. इसके अलावा उनके गानों के वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिन पर मिलियन व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में भी पवन सिंह के काफी गाने रिलीज हुए हैं, जो बेहद पसंद किए गए हैं. इतना ही नहीं पवन सिंह के गाने केवल भोजपुरी सिनेमा तर ही सीमित नहीं है. उनके गाने दुनिया भर में सुने और बेहद पसंद किए जाते हैं.
वहीं अगर पवन सिंह के गानों के बारे में बात की जाए तो, बीते एक साल में यानी 1 जुलाई 2020 से लेकर 1 जुलाई 2021 तक उनके गाने किस देश में कितना देखा गया, किस शहर में कितना सुना गया। इस बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उनके गानों को एक साल में करबीन 3 हजार 50 मिलियन लोगों ने देखा और सुना है. ये आंकड़े यूट्यूब के हैं. वहीं यूट्यूब पर उनके पिछले सारे गाने का व्यूज भी शामिल हैं. हाल ही में पवन सिंह का धमाकेदार गाना 'पुदीना ऐ हसीना' का धमाल लोगों पर सर चढ़कर बोल रहा है. यही वजह है कि इस गाने पर अभी तक रिकॉर्ड 3 लाख रील्स बन चुके हैं, जो सबसे ज्या है.
पवन सिंह के गाने 'नजरिया ना लागे' ने पार किए 15 मिलियन व्यूज, पोस्ट किया शेयर
दुनिया भर में धूम मचा रहे पवन सिंह के गाने
इसके अलावा अगर भारत की बात की जाए तो यहां पवन सिंह के गानों को करबीन 2907 मिलियन लोगों ने देखा और सुना है. वहीं दूसरे नंबर पर नेपाल आत है, जहां 26.7 मिलियन लोगों ने पवन के गानों को एंजॉय किया है. तीसरे नंबर पर रहे बंगला देश में 16.8 मिलियन व्यूज पवन के गानों को मिले हैं. इसके बाद नंबर साउदी अरब अमीरात आता है, जहां पवन के गानों को 9.86 मिलियन लोगों ने देखा और सुना है.

साउदी के बाद पांचवे नंबर पर यूएई है, जहां 9.65 मिलियन लोगों ने उनके गानों को देखा और सुना. मलेशिया में 4.55 मिलियन, अमेरिका में 4.1 मिलियन, कतर 3.32 मिलियन, कुवैत 2.48 मिलियन और पाकिस्तान में 1.8 मिलियन लोगों ने उनके गाने को देखा और सुना है.
शहरों में भी गली-गली में गुंज रहे पवन सिंह के गाने
इसके अब बात करते हैं शहरों की, जहां यूट्यूब पर पवन सिंह के गानों को देखा और सुना है. ये तो आप सभी जानते हैं कि पवन सिंह बिहार के रहने वाले हैं और भोजपुरी गाने ही गाते हैं. ऐसे में दूसरे स्टेट से ज्यादा व्यूज यहां होगा. पटना में पवन के गानों को 880 मिलियन लोगों ने देखा और सुना है. इसके बाद नंबर आता है लखनऊ का, जहां पवन के गानों को 651 मिलियन लोगों ने देखा है.

दिल्ली में 188 मिलियन, इंदौर में 149 मिलियन, अहमदाबाद (गुजरात) में 104 मिलियन, पुणे में 84.6 मिलियन, मुंबई 73.4 मिलियन, पंजाब के लुधियाना 64 मिलियन, सिलिगुडी 57.1 मिलियन, कोलकाता 54 मिलियन लोगों ने देखा है. ये आंकड़ा यूट्यूब का है, जिसकी विश्वसनीयता पर संदेह का सवाल ही नहीं है.
अन्य खबरें
दिलीप कुमार की बुजुर्ग फैन का वीडियो वायरल, रोती-बिलखती आईं नजर
कौन चोरी-छुपे अक्षरा सिंह का ले गया दिल, वीडियो शेयर कर खोला राज
रितेश पांडे के गाने पर नीलम गिरी ने किया धमाकेदार डांस, सूट में लग रही कमाल
हरी साड़ी में काजल यादव लग रही बला की खूबसूरत, सेट दिलकश वीडियो की शेयर