अयोध्या के हनुमान गढी में शुरू हुई चिंटू पांडे की फिल्म 'विवाह 2' की शूटिंग
- भोजपुरी सिनेमा में एक्शन हीरो के नाम से पहचाने जाने वाले स्टार प्रदीप पांडे चिंटू जल्द ही अपनी नई फिल्म 'विवाह 2' में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग अयोध्या के हनुमान गढी में शुरू हो चुकी है. साथ ही उनके इस फिल्म के सेट से कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी सामने आई हैं, जिनको देखने के बाद फैंस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और एक्शन हीरो कहे जाने वाले प्रदीप पांडेय 'चिंटू' अपनी फिल्मों को लेकर काफी पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनकी फिल्में फैंस काफी देखना पसंद करते हैं. साल 2019 में प्रदीप पांडेय 'चिंटू' की फिल्म 'विवाह' आई थी, जिनको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. उस फिल्म की अपार सफलता के बाद अब प्रदीप पांडेय 'चिंटू' जल्द ही 'विवाह 2' में नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म को लेकर सामने आ रही जानकारी की माने तो इसकी शूटिंग भगवान श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर से शुरू हो चुकी है. इसके साथ बी बताया जा रहा है कि इस बार चिंटू पांडे की इस फिल्म में काफी बदलाव भी किए गए हैं.
चिंटू पांडे की इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ भोजपुरी सेंसेशन और खूबसूरत अक्षरा सिंह और साउथ से भोजपुरी फिल्मों में अपना कदन रखने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस सहर आफसा भी नजर आने वाली हैं. वहीं इस फिल्म से जुड़ी ये सभी जानकारी फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल ने दी। इसके अलावा इस फिल्म के सेट से कई फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. उन सभी फोटो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं फिल्म के निर्माता ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि भोजपुरी फिल्म 'विवाह' बॉक्स ऑफिस पर बेहद सराहनीय रही थी, लेकिन इसका दूसरा पार्ट और भी अच्छा और अलग होगा.
'चीखला जिजाजी' गाने में देखें तनुश्री और चिंटू पांडे का रोमांस भरा अंदाज और डांस
_1615198333565.jpeg)
फिल्म वैवाहिक संस्कारों से लबरेज फैमली ड्रामा पर आधरित है. साथ ही उन्होंने बताया कि ये फिल्म आधी आबादी यानी महिला दर्शकों को खासकर पसंद आने वाली है और वे सिनेमाघरों की ओर खींची चाली आएंगी। इसमें भोजपुरिया समाज और उसके संस्कार के मर्म को पर्दे पर दिखाया जाएगा। बतौर निर्माता हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी इस फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिलेगा. बता दें कि फिल्म के निर्माता निशांत ने बताया कि इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, अक्षरा सिंह, सहर आफसा के साथ संजय महानंदा, अमित शुक्ला, अनुराधा सिंह, प्रियांशु सिंह जैसे कलाकार नज़र आएंगे. फिल्म के पीआरओ रंजन सर्वेश हैं. फिल्म इसी साल रिलीज भी होगी.

अन्य खबरें
जाह्नवी कपूर की ग्लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, यहां देखें
वूमेंस डे पर दिव्यांका त्रिपाठी ने शेयर किया बेहद ही फनी वीडियो
'आसाराम के लंगोटा' गाने में पाखी हेगड़े और खेसारी लाल ने किया धमाकेदार डांस
पवन सिंह के एक्शन सीक्वेंस के बीच अचानक सेट पर आई महिला, एक्टर ने दिया रिएक्शन