प्रदीप पांडे 'चिंटू' का गाना 'कभी मिलने तो आओ' यूट्यूब पर मचा रहा गदर, देखें
- भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्शन स्टार कहे जाने वाले एक्टर प्रदीप पांडे 'चिंटू' अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर छाए रहते हैं. उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते रहते हैं. वहीं हाल में उनका एक ऐसा ही गाना 'कभी मिलने तो आओ' यूट्यूब पर काफी वायरल हा रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी सिनेमा एक्शन हीरो के नाम से जाने जाने वाले सुपरस्टार प्रदीप पांड 'चिंटू' अपने एक्शन सिन्स और कॉमेडी के लिए पसंद किए जाते हैं. उनके गानों के वीडियो से लेकर कॉमेडी वीडियो तक सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा उनके गाने भी यूट्यूब पर जमकर वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. साथ ही उनके वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. वहीं हाल में उनका एक ऐसा ही जबरदस्त गाना 'कभी मिलने तो आओ' यूट्यूब पर काफी वायरल हा रहा है.
साथ ही एक्टर के इस शानदार गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में एक्टर प्रदीप पांडे 'चिंटू' के साथ कुछ अंग्रेज एक्ट्रेस डांस करती हुई नजर आ रही हैं. चिंटू पांडे के इस गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में एक्टर के डांस को भी काफी पसंद किया जा रहा है. एक्टस के काफी गाने के वीडियो यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं, जिनको उनके फैंस और यूट्यूब के दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं चिंटू पांडे के इस गाने के वीडियो पर अब तक 19,872,014 व्यूज आ चुके हैं.
'करे करेजा अप डाउन' गाने में दिखा रहा प्रदीप पांडे 'चिंटू' का धमाकेदार डांस
इतना ही नहीं इस गाने के वीडियो पर मिलियन व्यूज के साथ-साथ लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. गाने के बोलों को भी दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. बता दें कि चिंटू पांडे के इस जबरदस्त गाने को राजा राय और कोरस ने गाया है. वहीं इसके बोल और म्यूजिक राजकुमार आर. पांडे ने दिया है. उनका ये गाना उनकी हिट फिल्म 'नगीना' का है. वहीं इस फिल्म में प्रदीप पांड 'चिंटू', रिंकू घोष, काजल राघवानी, प्रियंका पंडित, सुशील सिंह, संजय पांडे, सम्भव सेठ, अवधेश मिश्रा और मनोज टाइगर नजर आ रहे हैं.
अन्य खबरें
'बहिया में हमके ले ला' गाने में दिख रहा रवि किशन और नगमा के बीच जबरदस्त रोमांस
खेसारी लाल का धमाकेदार गाना 'दुई रूपया' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें वीडियो
काजल राघवानी ने शेयर की अपनी अगली फिल्म 'Love vivah.com' के मुहूर्त की फोटो
व्हाइट ड्रेस में पाखी हेगड़े फैंस को बना रहीं दीवाना, खूबसूरत फोटो की शेयर