राकेश मिश्रा के गाने 'ए राजा तनी जाई ना बहरिया 3' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

Smart News Team, Last updated: Fri, 18th Jun 2021, 10:09 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा के एक्टर और सिंगर राकेश मिश्रा के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'ए राजा तनी जाई ना बहरिया 3' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज आ चुके हैं.
Rakesh Mishra Song Ae Raja Tani Jayi Na Bahariya 3 Video

भोजपुरी इंडस्ट्री की के फेमस सिंगर राकेश मिश्रा के गाने यूट्यूब पर खासे वायरल होते हैं और काफी पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा उन्होंन इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. साथ ही उनके गानों के वीडियो पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'ए राजा तनी जाई ना बहरिया 3' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. 

गाने के वीडियो के साथ-साथ गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में राकेश मिश्रा अपनी एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में दोनों की जबरदस्त जोड़ी देखने को मिल रही है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों के बीच रोमांस और डांस देखने को मिल रहा है. गाने के वीडियो में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया जा रहा है. 

राकेश मिश्रा का दमदार गाना 'फार दिहला सदिया' फैंस के बीच मचा रहा धूम, देखें

वहीं दोनों के इस गाने पर अब तक 940,594 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत एडीआर आनंद ने दिया है. बता दें कि राकेश मिश्रा का ये गाना आज ही रिलीज हुआ है.

राकेश मिश्रा का धमाकेदार गाना 'ए राजा बढ़े दरदिया' बटोर रहा धड़ाधड़ व्यूज, देखें

अन्य खबरें