रवि किशन और तनुश्री चटर्जी के गाने 'करि कजरारी रे अंखियां' ने मचाई धूम, देखें

Smart News Team, Last updated: Fri, 8th Jan 2021, 1:12 AM IST
  • भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन और खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी का एक रोमांटिक गाना 'करि कजरारी रे अंखियां' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है. साथ ही इस रोमांटिक गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूज भी आ रहे हैं. साथ ही दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद आ रही है. 
Ravi Kishan Tanushree Chatterjee Song Kari Kajrari Re Ankhiyan

भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता और सांसद रवि किशन ने भोजपुरी हिट फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड और टॉलीवुड जैसी फिल्मों में भी अपने शानदार अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. इसके अलावा उनके भोजपुरी गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की कई एक्ट्रेस के साथ हिट फिल्में दी हैं, जिनके गाने आज भी पसंद किए जाते हैं. हाल में एक्टर का एक जबरदस्त और रोमांटिक गाना 'करि कजरारी रे अंखियां' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है और काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

अभिनेता और सांसद रवि किशन के इस रोमांटिक गाने में उनके साथ इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी भी नजर आ रही हैं. दोनों गाने में रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों की रोमांस भरी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाना भले ही पुराना है, लेकिन इन दिनों यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस रोमांटिक गाने के वीडियो पर अब तक 1,655,844 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. ये गाना दोनों की हिट फिल्म 'धर्म के सौदागर' का है.

रवि किशन और रानी चटर्जी का गाना 'झुमका बवाल करता' यूट्यूब पर काट रहा बवाल

बता दें कि रवि किशन और तनुश्री के इस रोमांटिक गाने को मधुकर आनंद और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने के बोल सनोज मिश्रा ने लिखे हैं, जबकि इस गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. इस फिल्म में रवि किशन, राकेश मिश्रा, शुभी शर्मा और तनुश्री चटर्जी जैसे बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के पहले भी काफी गाने यू्ट्यूब पर छा चुके हैं, जिनको काफी पसंद भी किया गया है. रवि किशन भोजपुरी हिट फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड और टॉलीवुड जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

'कई घर करबू तभाह' गाने में रवि किशन संग पाखी हेगड़े कर रही जमकर रोमांस

अन्य खबरें