रितेश पांडे और अक्षरा की फिल्म 'मजनुआ' का दमदार ट्रेलर रिलीज, फैंस को आ रहा पसंद
- भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक साथ फिल्म 'मजनुआ' में नजर आने वाले हैं. फिल्म का दमदार ट्रेलर आज सुबह 9 बजे रिलीज हो चुका है, जिसको काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर के वीडियो पर काफी व्यूज आ चुके हैं. साथ ही फैंस को अब इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है.

भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने एक्टर और सिंगर रितेश पांडे और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक साथ फिल्म 'मजनुआ' में नजर आने वाले हैं, जिसका दमदार ट्रेलर आज सुबह 9 बजे रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होने के बाद से ही ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. 3.10 मिनट के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह एक रितेश पांडे को अपना प्यार यानी अक्षरा सिंह को पाने के लिए दुश्मनों से दो चार होना पड़ता है.
साथ ही उनको किती बाधाओं को पार करना पड़ता है. रितेश पांडे की ये फिल्म एक्शन और रोमांस से भरपुर है. फिलहाल ट्रेलप पर अब तक 68,750 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं, जो लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही वीडियो पर काफी लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. जहां फैंस और दर्शकों फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रितेश पांडे और अक्षरा सिंह की फिल्म 'मजनुआ' का ट्रेलर कल होगा रिलीज, देखें पोस्ट
साथ ही फिल्म में रितेश पांडे और अक्षरा सिंह के अलावा सुशील सिंह, बिपिन सिंह, देव सिंह, प्रकाश जैश और लोटा तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म को आशीष यादव द्वारा निर्देशित किया है. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और उत्तर प्रदेश में की गई है. बता दें कि इस ट्रेलर को कल के लिए यूट्यूब पर एंटेरर10 रंगीला चैनल पर रिलीज किया गया है.
रितेश पांडे के नए सॉन्ग पूरबी बयरीया ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, देखें वीडियो
अन्य खबरें
बेस्ट फ्रेंड संग मस्ती करती नजर आईं सहर अफशा, वीडियो में दिखे क्यूट एक्सप्रेश
गौहर खान ने शेयर किया सिजलिंग डांस वीडियो, देखें स्टनिंग लुक
'भतार भेजे पैसा' गाने पर अंतरा सिंह ने शेयर की जबरदस्त वीडियो, देखें एक्सप्रेशन
भोजपुरी भक्ति गीत 'देवघर नगरिया सजनी ले जइबो गे' फैंस के बीच मचा रहा धमाल