रितेश पांडे और अंतरा सिंह का गाना 'चुनरी झलकऊआ 2' फैंस के बीच मचा रहा गदर, देखें
- भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडे के गाने यूट्यूब पर धमाल मचाते हैं. उनके गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. उन्होंने कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है. हाल में उनका एक ऐसा ही जबरदस्त गाना 'चुनरी झलकऊआ 2' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने के वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस अंजना सिंह नजर आ रही हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने एक्टर और सिंगर रितेश पांडे अपने अभनिय के साथ-साथ अपने गानों के लिए काफी जाने और पसंद किए जाते हैं. रितेश पांडे के गाने यूट्यूब पर काफी धमाल मचाते हैं, जिनको यूट्यूब पर दर्शकों का काफी प्यार मिलता है. उनके गानों पर काफी व्यूज देखने को मिलते हैं. रितेश पांडे ने कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस अंजना सिंह भी हैं, जिनरे साथ उन्होंने कई हिट फिल्मों और गानों में काम किया है.
वहीं हाल में दोनों का एक ऐसा ही जबरदस्त गाना 'चुनरी झलकऊआ 2' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों एक दूसरे साथ रोमांस और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को साथ में बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने के में दोनों की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो बेहद पसंद की जा रही है. दोनों के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
रितेश पांडेय का गाना 'लईकी धोकेबाज' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें दमदार वीडियो
दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 14,870,413 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक हजारों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. वहीं इसके बोल आशीष वर्मा ने लिखे हैं, जबकि संगीत से सजाया भी आशीष वर्मा ने ही है.
रितेश पांडे के गाने 'हिलोर मारे' ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाई तबाही, देखें
अन्य खबरें
शिल्पा शेट्टी ने मल्टीकलर ड्रेस में शेयर की फोटो, कहा-मैं रंग नहीं इंद्रधनुष हूं
अंतरा सिंह का दमदार गाना 'सलवार सरदियाईल बा' फैंस के बीच उड़ा रहा गरदा, देखें
सनी लियोनी ने शेयर किया ब्लैक ड्रेस में बोल्ड अवतार, देखें सिजलिंग वीडियो
अंतरा सिंह का गाना 'सर्दी में संईया सटल रहे' दर्शकों के बीच मचा रहा धूम, देखे