पत्नी की कथा और व्यथा बताता है रितेश पांडे का दमदार गाना 'घंटी', देखें वीडियो
- सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडे के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं और धमाल मचाते हैं. रितेश पांडे के गानों को काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'घंटी' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में रितेश पांडे के साथ नीलम गिरि नजर आ रही हैं.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडे अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने गानों के लिए काफी जाने और पसंद किए जाते हैं. रितेश पांडे के गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. रितेश पांडे के गानों को यूट्यूब पर दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. उनके गानों पर काफी व्यूज देखने को मिलते हैं. साथ ही उनके गाने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा जाते हैं. इन दिनों रितेश पांडे का एक ऐसा ही बेहद धमाकेदार गाना 'घंटी' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गाने को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में रितेश पांडे के साथ नीलम गिरि नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी साथ में काफी कमाल नजर आ रही हैं. साथ ही गाने में दोनों के बीच प्यार भीर नोक-झोंक वाली केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो दर्शकों को बेहद भा रही है. साथ ही गाने में दोनों साथ में काफी पसंद किए जा रहे हैं. वहीं दोनों के इस प्यार भरे गाने पर अब तक 23,511,247 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं.
रितेश पांडे का गाना 'जरत कइसे देखेलु' कल होगा रिलीज, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर दोनों के इस दमदार गाने के बारे में बात करें तो, इसको रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने साथ मिलकर गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स जे.डी.बहादुरी ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत छोटू रावत ने दिया है. इसके अलावा उनके काफी गाने रिलीज हो रेह हैं, जो काफी पसंद किए जा रहे हैं.
रितेश पांडे के सॉन्ग गोरी तोहरा आंख के कजरवा का सोशल मीडिया पर धमाल
अन्य खबरें
31 मिलियन व्यूज पार पहुंचा पवन सिंह का गाना 'पुदीना ऐ हसीना', अब तक है ट्रेंडिंग
शिल्पा शेट्टी के वीडियो इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें स्टनिंग लुक
खेसारी लाल और पाखी के गाने 'नाच के मलकिनी' ने एक ही दिन में बटोरे 2 मिलियन व्यूज
प्रवेश लाल यादव की नई फिल्म 'माइकल फोटोग्राफर' की शूटिंग हुई शुरू, फोटो की शेयर