रितेश पांडे का गाना 'जरत कइसे देखेलु' कल होगा रिलीज, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Smart News Team, Last updated: Mon, 21st Jun 2021, 10:44 PM IST
  • भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडे के गाने आए दिन रिलीज होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. कल रितेश पांडे का एक धमाकेदार गाना 'जरत कइसे देखेलु' रिलीज होने जा रहा है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल में रितेश ने इंस्टाग्राम पर अपने इस गाने का एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.
Ritesh Pandey New Song Jarat Kaise Dekhelu

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडे अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने गानों के लिए काफी जाने और पसंद किए जाते हैं. रितेश पांडे के गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. रितेश पांडे के गानों को यूट्यूब पर दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. साथ ही वो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं और अपने गानों से जुड़ी जानकारी फोटो वीडियो शयेर करते रहते हैं. 

कल रितेश पांडे का एक धमाकेदार गाना 'जरत कइसे देखेलु' रिलीज होने जा रहा है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल में रितेश ने इंस्टाग्राम पर अपने इस गाने का एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए वो लिखते हैं 'आप सब के आदेशानुसार कल सुबह बहुत ही बेहतरीन सैड सॉन्ग आ रहा है प्यार दुलार आशीर्वाद बनाये रखें जय हो'. साथ ही उनके इस पोस्ट पर अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं.

रितेश पांडे के सॉन्ग गोरी तोहरा आंख के कजरवा का सोशल मीडिया पर धमाल

 साथ ही फैंस कमेंट्स कर उनके इस गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद रितेश पांडे ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके बोल कुंदन प्रीत ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. बता दें कि गाने के वीडियो में रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह नजर आएंगी. इसके अलावा भी उनके कई गाने के रिलीज हुए हैं, जिनको काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. 

रितेश पांडे ने म्यूजिक डे पर शेयर की हारमोनियम बजाते हुए फोटो, फैंस कर रही तारीफ

अन्य खबरें