रितेश पांडे का गाना 'रोपनिया क ल भउजी' जल्द होगा रिलीज, पोस्टर किया शेयर
- भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडे के गाने आए दिन रिलीज होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. रितेश पांडे का एक और गाना 'रोपनिया क ल भउजी' जल्द रिलीज किया जाएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल में रितेश ने इंस्टाग्राम पर अपने इस गाने का एक पोस्टर भी शेयर किया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडे अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने गानों के लिए काफी जाने और पसंद किए जाते हैं. रितेश पांडे के गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. रितेश पांडे के गानों को यूट्यूब पर दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. साथ ही वो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं और अपने गानों से जुड़ी जानकारी फोटो वीडियो शयेर करते रहते हैं.
वहीं जल्द ही रितेश पांडे का एक और गाना 'रोपनिया क ल भउजी' रिलीज होने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल में रितेश ने इंस्टाग्राम पर अपने इस गाने का एक पोस्टर भी शेयर किया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए वो लिखते हैं 'Coming soon #ropaniyakalabhauji'. साथ ही फैंस भी कमेंट्स कर उनके इस गाने के रिलीज होना का इंतजार कर रहे हैं.
पत्नी की कथा और व्यथा बताता है रितेश पांडे का दमदार गाना 'घंटी', देखें वीडियो
इतना ही नहीं उनके इस पोस्ट पर अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर रितेश पांडे के इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद रितेश पांडे और अतंरा सिंह प्रियंका ने साथ में गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स जे.डी बहादपर ने लिखे हैं, जबकि गाने के छोटू रावत ने दिया है. इसके अलावा भी उनके कई गाने के रिलीज हुए हैं, जिनको काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
अन्य खबरें
फिलहाल 2 के फर्स्ट लुक पोस्टर में अक्षय कुमार और नुपुर सेनन का दिखा रोमांस
घोड़े के साथ खूब समय बिता रहीं हैं कंगना रनौत, झांसी की रानी ने शेयर की फोटो
डिंपल सिंह ने शूट के दौरान शेयर किया धमाकेदार डांस वीडियो, फैन्स हुए फिदा
लेटेस्ट वीडियो में अक्षरा सिंह की खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे आप