रितेश पांडे के गाने 'ए भुवरी मिले अईबे' ने मचाई धूम, बटोरे 11 मिलियन व्यूज
- सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडे के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं और धमाल मचाते हैं. रितेश पांडे के गानों को काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'ए भुवरी मिले अईबे की ना रे' काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर 11 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडे अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने गानों के लिए काफी जाने और पसंद किए जाते हैं. रितेश पांडे के गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. इन दिनों रितेश पांडे का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'ए भुवरी मिले अईबे की ना रे' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे नजर आ रही हैं. गाने में दोनों की जोड़ी साथ में काफी पसंद की जा रही है.
साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो काफी पसंद की जा रही है. गाने दोनों की कमाल की जोड़ी देखने को मिल रही है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. रितेश पांडे के इस गाने के वीडियो पर अब तक 11,070,958 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं.
रितेश पांडे का दमदार गाना 'गोरकी पतरकी रे' उड़ा रहा गरदा, आए 52 मिलियन व्यूज
गाने की बात की जाए तो, इसको रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने साथ मिलकर गाया है. वहीं गाने के बोल मुन्ना मोहितो ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत आशीष वर्मा ने दिया है. रितेश पांडे की बात की जाए तो, उनके गानों को यूट्यूब पर दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. उनके गानों पर काफी व्यूज देखने को मिलते हैं. साथ ही उनके काफी गाने रिलीज भी होने जा रहे हैं.
'जादो टोला' गाने में अंजना सिंह संग धूम मचाते नजर आए रितेश पांडे, देखें वीडियो
अन्य खबरें
आमना शरीफ ने अपने बोल्ड लुक्स सें फैंस को किया पागल
रितेश पांडे का दमदार गाना 'गोरकी पतरकी रे' उड़ा रहा गरदा, आए 52 मिलियन व्यूज
पवन सिंह के दमदार गाने 'जमाना कहेला पवन सिंह' ने फैंस के बीच मचाया तहलका, देखें
सबा पटौदी से यूजर ने कहा- करीना आपके पोस्ट पर रिप्लाई नहीं करती, मिला करारा जवाब