रितेश पांडे के धमाकेदार गाने 'हजारों का क्या होगा' ने पार किए 1 मिलियन व्यूज

Smart News Team, Last updated: Mon, 7th Jun 2021, 10:04 PM IST
  • भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडे के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होने के साथ-साथ धमाल मचाते हैं. रितेश पांडे के गानों को काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'हजारों का क्या होगा' रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों के बीच धमाल मचा रखा है. गाने ने एक दिन में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कल लिए हैं.
Ritesh Pandey Song Hazaron Ka Kya Hoga Video

भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने एक्टर और सिंगर रितेश पांडे अपने अभनिय के साथ-साथ अपने गानों के लिए काफी जाने और पसंद किए जाते हैं. रितेश पांडे के गाने यूट्यूब पर काफी धमाल मचाते हैं, जिनको यूट्यूब पर दर्शकों का काफी प्यार मिलता है. उनके गानों पर काफी व्यूज देखने को मिलते हैं. साथ ही उनके गाने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा जाते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'हजारों का क्या होगा' रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों के बीच धमाल मचा रखा है. 

गाने ने एक दिन में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कल लिए हैं. गाने के वीडियो में रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस प्रमिला घोष नजर आ रही हैं. गाने में दोनों की जोड़ी साथ में काफी पसंद की जा रही है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के धमाकेदार रोमांस नजर आ रहा है. इसके अलावा दोनों साथ में दमदार डांस मूव्स भी करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के इस जबरदस्त गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक 1,510,200 की संख्या में व्यूज बटोर लिए हैं.

रितेश पांडे के सॉन्ग हजारों का क्या होगा ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा-Video

इस बात की खुशी रितेश पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. गाने का पोस्टर शेयर करते हुए वो लिखते हैं 'रउआ लोगन के दिल से बहुत बहुत धन्यवाद बस अशही आपन प्यार दुलार आशीर्वाद बनइले रही सभे जय हो...'. वहीं अगर उनके इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने साथ मिलकर गाया है. वहीं इसके बोल रजनीश चौबे ने दिए हैं, जबकि गाने को संगीत छोटू रावत ने दिया है.

रितेश पांडे ने पत्नी संग रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा- खुशनसीब हूं

अन्य खबरें