रितेश पांडे के धमाकेदार गाने 'हजारों का क्या होगा' ने पार किए 1 मिलियन व्यूज
- भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडे के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होने के साथ-साथ धमाल मचाते हैं. रितेश पांडे के गानों को काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'हजारों का क्या होगा' रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों के बीच धमाल मचा रखा है. गाने ने एक दिन में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कल लिए हैं.

भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने एक्टर और सिंगर रितेश पांडे अपने अभनिय के साथ-साथ अपने गानों के लिए काफी जाने और पसंद किए जाते हैं. रितेश पांडे के गाने यूट्यूब पर काफी धमाल मचाते हैं, जिनको यूट्यूब पर दर्शकों का काफी प्यार मिलता है. उनके गानों पर काफी व्यूज देखने को मिलते हैं. साथ ही उनके गाने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा जाते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'हजारों का क्या होगा' रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों के बीच धमाल मचा रखा है.
गाने ने एक दिन में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कल लिए हैं. गाने के वीडियो में रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस प्रमिला घोष नजर आ रही हैं. गाने में दोनों की जोड़ी साथ में काफी पसंद की जा रही है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के धमाकेदार रोमांस नजर आ रहा है. इसके अलावा दोनों साथ में दमदार डांस मूव्स भी करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के इस जबरदस्त गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक 1,510,200 की संख्या में व्यूज बटोर लिए हैं.
रितेश पांडे के सॉन्ग हजारों का क्या होगा ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा-Video
इस बात की खुशी रितेश पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. गाने का पोस्टर शेयर करते हुए वो लिखते हैं 'रउआ लोगन के दिल से बहुत बहुत धन्यवाद बस अशही आपन प्यार दुलार आशीर्वाद बनइले रही सभे जय हो...'. वहीं अगर उनके इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने साथ मिलकर गाया है. वहीं इसके बोल रजनीश चौबे ने दिए हैं, जबकि गाने को संगीत छोटू रावत ने दिया है.
अन्य खबरें
रानी चटर्जी ने शेयर किया बोल्ड फोटो, देखकर आप भी कहेंगे OMG
नोरा फतेही ने टाइट जींस और क्रॉप टॉप में फ्लॉन्ट किया स्लिम फिगर, देखें वीडियो
पवन सिंह के गाने 'मजनुआ पीटाता' का टीजर आउट, फैंस को है गाने का इंतजार
नेहा शर्मा ने शेयर किया बोल्ड लुक, देखें स्टनिंग अवतार