लगातार दसवें दिन ट्रेंडिंग पर बना रितेश पांडे का धमाकेदार गाना 'पूरबी बयरीया'
- भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडे के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं और बेहद धमाल मचाते हैं. रितेश पांडे के गानों को काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'पूरबी बयरीया' रिलीज होने के बाद से ही ट्रेंडिंग पर बना हुआ है, जिसको दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने एक्टर और सिंगर रितेश पांडे अपने अभनिय के साथ-साथ अपने गानों के लिए काफी जाने और पसंद किए जाते हैं. रितेश पांडे के गाने यूट्यूब पर काफी धमाल मचाते हैं, जिनको यूट्यूब पर दर्शकों का काफी प्यार मिलता है. उनके गानों पर काफी व्यूज देखने को मिलते हैं. साथ ही उनके गाने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा जाते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'पूरबी बयरीया' रिलीज हुआ है.
रितेश के इस गाने को यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. गाना दर्शकों के बीच कितना पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाजा इसी से लगया जा सकता है कि रितेश पांडे का ये गाना दसवें दिन भी ट्रेंडिंग पर बना हुआ है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक 5,920,135 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं, जो बढ़ते ही जा रहे हैं. गाने के वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं.
रितेश पांडे के धमाकेदार गाने 'हजारों का क्या होगा' ने पार किए 1 मिलियन व्यूज
इसके अलावा अगर गाने के बारे में बात करें तो, इसको रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने साथ में गाया है. वहीं इसके बोल जे.डी.बहादुरी ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत आशीष वर्मा ने दिया है. इतना ही नहीं गाने की तरक्की की खुशी जाहिर करते हुए रितेश पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की है. गाने का पोस्टर शेयर करते हुए वो लिखते हैं 'जय हो भोजपुरिया समाज'.
अन्य खबरें
हिंदू रीति-रिवाज, शादी, सिंदूर और विवादों से भरी पड़ी है नुसरत जहां की जिंदगी
एक्ट्रेस केली ब्रुक हैं दुनिया की परफेक्ट और सुंदर महिला, रिसर्च का दावा
पति संग विवाद और प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच वायरल हुई नुसरत जहां की बोल्ड फोटो
प्रेग्नेंसी को लेकर TMC सांसद नुसरत जहां चर्चा में, पति बोला- बच्चा मेरा नहीं