प्रमोद प्रेमी के नए दमदार गाने 'घुंघटा उठाई ला' ने मचाया तहलका, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Jun 2021, 12:25 PM IST
  • भोजपुरी सिंगर और एक्टर प्रमोद प्रेमी के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही नया गाना 'घुंघटा उठाई ला' यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है. गाने को बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने पर अब तक काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं.
Pramod Premi New Song Ghunghata Uthai La Video

भोजपुरी सिनेमा में अपनी फिल्मों और गानों को लेकर अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर और सिंगर प्रमोद प्रेमी के गानों को बेहद पसंद किया जाता है. उनके गाने के वीडियो अक्सर ही यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहे हैं. प्रमोद प्रेमी ने इंडस्ट्री की कई फिल्मों और गानों में काम किया है. साथ ही उनके फैंस भी उनके अभनिय और गायकी को बेहद पसंद करते हैं. 

वहीं इन दिनों उनका एक ऐसा ही नया गाना 'घुंघटा उठाई ला' यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने में प्रमोद प्रेमी के साथ एक्ट्रेस भी नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो को दोनों की शादी के ऊपर फिल्माया गाया है. गाने को यूट्यूब पर दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. गाने के बोलों को काफी पसंद किया जा रहा है. प्रमोद प्रेमी के इस गाने के वीडियो पर अब तक 2,896,117 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. 

'बंधनी नेहिया के दौर से' गाने में पूनम और प्रमोद प्रेमी का दिखा दमदार रोमांस

साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. प्रमोद प्रेमी का ये गाना पिछले महीने 31 मई को रिलीज हुआ था, तब से ही ये गाना ट्रेंडिंग में बना हुआ है. गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद प्रमोद प्रेमी यादव ने अपनी आवाज दी है. गाने को म्यूजिक मनोज आर्यन ने दिया है. वहीं इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. गाने को यूट्यूब पर काफी पंद किया जा रहा है.

'बतिया माना ए सईया जी' गाने में दिखी पूनम दुबे और प्रमोद प्रेमी की जोरदार जोड़ी

अन्य खबरें