यश कुमार-काजल राघवानी की फिल्म दंडनायक जल्द होगी रिलीज, दर्शकों में रोमांच बरकरार
- भोजपुरी यूनिक स्टार यश कुमार और एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म दंडनायक को लेकर यश कुमार ने कहा है कि फिल्म को लेकर दर्शकों व फिल्म ट्रेड के लोगो में रोमांच अभी भी बरकरार है. यश कुमार-काजल राघवानी की जोड़ी दर्शकों को पसंद है. जल्द ही दर्शक इस बेहतरीन फिल्म को देख पाएंगे.

कोरोना की तीसरी लहर के चलते सबसे बुरा प्रभाव सिनेमा पर पड़ा है. सिनेमा घर बंद होने के कारण कई फिल्में रिलीज होते होते रह गई हैं. इसी लाइन में भोजपुरी यूनिक स्टार यश कुमार की फिल्म दंडनायक का भी नाम शामिल है. इस कड़ी में एक्टर यश कुमार ने कहा है कि फिल्म को लेकर दर्शकों व फिल्म ट्रेड के लोगो में रोमांच अभी भी बरकरार है. यश कुमार-काजल राघवानी की जोड़ी दर्शकों को पसंद है.अब जब कोरोना के मामले कम हुए थिएटर्स खुलते ही दर्शक इस बेहतरीन फिल्म को देख पाएंगे. बता दें कि दंडनायक रिलीज होने को तैयार थी लेकिन नाइट कर्फ्यू लग जाने की वहज से रिलीज डेट टाल दी गई थी.
भोजपुरी सिनेमा के मेकरो को उम्मीद है कि यश की दंडनायक से सिनेमा हॉल में दर्शकों की बाढ़ आने वाली है. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है वह वायरल हो चुका है और सोशल मीडिया पर यश के फैन्स द्वारा फ़िल्म को जल्द से जल्दी रिलीज करने की मांग की जा रही है. दर्शकों को हमेशा यूनिक सब्जेक्ट्स पर काम करने वाले यश की फिल्मों का इंतजार रहता है ऐसे में दंडनायक फिल्म से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.
एसएस राजामौली की RRR की नई रिलीज डेट का ऐलान, अब इस दिन देख सकेंगे फिल्म
_1643728365568.jpeg)
बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक्टर यश ने दंडनायक फिल्म को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि फिल्म से जुड़े तमाम टेक्नीशियन और एक्टर जिन्होंने इस फ़िल्म को इतना खूबसूरत बनाने में योगदान दिया है सबको धन्यवाद,ये अब तक कि मेरी सबसे बेहतरीन फिल्म है. वहीं कहा जा रहा है कि हमेशा पारिवारिक मूल्यों पर फिल्में लेकर आने वाले यूनिक एक्शन स्टार यश कुमार की फिल्म ‘दंडनायक’ बहुत जल्द पूरे देश मे भव्य तरीके से रिलीज किया जाएगा.
अन्य खबरें
शादी के बाद मौनी रॉय ने शेयर की हल्दी सेरेमनी की Photo-Video, पति सूरज के गालों पर..
एसएस राजामौली की RRR की नई रिलीज डेट का ऐलान, अब इस दिन देख सकेंगे फिल्म
RRR Trailer: जूनियर NTR और राम चरण की 'आरआरआर' का ट्रेलर रिलीज, हर सीन में दिखेगा एक्शन
Video: गुटखा फैन से परेशान हुईं उर्फी, एक्ट्रेस को देख सड़क पर कर दी ये गंदी हरकत