बेटी अदिति के छठे जन्मदिन पर यश कुमार ने गाया दिल छू लेने वाला गाना, आ रहे व्यूज
- भोजपुरी एक्टर और सिंगर यश कुमार ने हाल में अपनी और एक्ट्रेस अंदाज सिंह की बेटी अदिति के छटे जन्मदिन पर उनके लिए एक बेहद प्यारा गाना रिलीज किया था, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को खुद यश कुमार ने गाया है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूज भी आ चुके हैं. गाने में यश कुमार अपनी बेटी अदिति के साथ नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी एक्टर और सिंगर यश कुमार ने हाल में अपनी बेटी के लिए एक धमाकेदार गाना रिलीज किया था, जो लोगों के दिल को छू रहा है. दरअसल, यश कुमार ने ये गाना अपनी और एक्ट्रेस अंदाज सिंह की बेटी अदिति के छटे जन्मदिन पर रिलीज किया था, जो कल था. गाने को दो दिनों में दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. गाने के बोलों को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में यश कुमार अपनी बेटी अदिति के साथ नजर आ रहे हैं.
साथ ही गाने में वो अपनी बेटी वो अपनी बेटी को उनकी उम्र लग जाए ऐसा आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं. यश कुमार ने अपनी बेटी अदिति के छठे जन्मदिन पर बनाया है. इस गाने को उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल यश कुमार एंटरटेनमेंट से रिलीज किया था. इस गाने की खास बात ये है कि इस गाने को सुनने के बाद हर किसी को अपनी बेटी पर प्यार आ जाए.
यश कुमार ने फोटो शेयर कर कही दिल छू लेने वाली बात, फैन्स कर रहे तारीफ
यश कुमार के इस प्यारे से गाने पर अब तक 14,640 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं, जो की बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही गाने पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद यश कुमारर ने गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स राजेश मिश्रा ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है.
यश कुमार और निधि झा की जोड़ी है दर्शकों को आ रहा खूब पसंद, देखें लेटेस्ट फोटो
अन्य खबरें
सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर किया खूबसूरत लुक, फैंस ने जमकर की तारीफ
सिंगर रितेश पांडे ने दिवंगत सुशांत सिंह को याद करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट, देखें
दिवंगत सुशांत सिंह को भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह ने ऐसे किया याद, फोटो की शेयर
ओवरलोडेड क्यूटनेस से फैंस के बीच कहर बपरा रहीं डिंपल सिंह, दिलकश वीडियो की शेयर