आकांक्षा दुबे ने खेसारी लाल और पाखी संग नए गाने 'नाच के मलकिनी' शेयर किया वीडियो
- भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे अपने स्टाइल के साथ-साथ अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर छाई रहती हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. वहीं आज उनका आज एक और धमाकेदार गाना 'नाच के मलकिनी' रिलीज हुआ है. गाने में उनके साथ खेसारी लाल और पाखी हेगड़े भी नजर आ रहे हैं. हाल में आकांक्षा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है.

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे अपने फैंस के बीच पसंद की जाने वाली खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं. उन्होंने कई भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया है. साथ ही वो कई हिट गानों के वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. आकांक्षा दुबे के गाने अक्सर ही यूट्यूब पर वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. वहीं आज उनका आज एक और धमाकेदार गाना 'नाच के मलकिनी' रिलीज हुआ है. गाने में उनके साथ खेसारी लाल और पाखी हेगड़े भी नजर आ रहे हैं.
हाल में आकांक्षा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में उनके साथ खेसारी लाल यादव और पाखी हेगड़े नजर आ रही हैं. वीडियो में तीनों अपने नए गाने 'नाच के मलकिनी' पर एक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. तीनों के इस दमदार वीडियो को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखती हैं 'Song out now @saregamahumbhojpuri @badrijha @pakkhihegde @khesari_yadav'.
आकांक्षा दुबे और समर के गाने 'ककरी भईल बा कमरिया 2' ने बटोरे 15 मिलियन व्यूज
साथ ही उनके द्वारा शेयर की गई वीडियो पर अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. साथ ही दर्शकों को तीनों का ये जबरदस्त गाना काफी पसंद भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, गाने को खेसारी लाल और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल विशाल ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत आर्य शर्मा ने दिया है.
अन्य खबरें
करीना कपूर ने योग दिवस पर शेयर किया फोटो, लिखा स्पेशल पोस्ट
Yoga Day : योग डे पर अनारा गुप्ता ने शेयर किया योगा करते हुए फोटो, देखें
अक्षरा सिंह ने शेयर किया फनी वीडियो, क्यूटनेस देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
पाखी हेगड़े ने पिता संग स्टेज पर किया डांस, प्यारी वीडियो की शेयर देखें