'दिल दूंगी एक को' गाने में अक्षरा सिंह और कल्लू का दिखा मस्ती भरा अंदाज और डांस

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Apr 2021, 8:44 PM IST
  • एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के गानों को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जाता है, जो अक्सर ही यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं. इसके अलावा उन्होंने कई स्टार्स के साथ काम किया है. हाल में उनका एक रोमांटिक गाना 'दिल दूंगी एक को' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में अक्षरा सिंह के साथ सुपरस्टार अरविंद अकेला 'कल्लू' भी नजर आ रहे हैं.
Akshara Singh Arvind Akela Kallu Song Dil Dungi Ek Ko

भोजपुरी सिनेमा और अपने फैंस के बीच अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय के लिए काफी पसंद की जाने वाली अक्षरा सिंह अपने फैंस के लिए काफी पसंद की जा रही हैं. साथ ही उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, जिनके साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा अक्षरा सिंह एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेमिसाल सिंगर भी हैं. अक्षरा सिंह कई एल्बम्स में अपनी आवाज का जादू चला चुकी हैं. 

इसके अलावा उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. वहीं हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'दिल दूंगी एक को' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में अक्षरा सिंह के साथ सुपरस्टार अरविंद अकेला 'कल्लू' भी नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों साथ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक 182,923 व्यूज आ चुके हैं. 

'भईल तोरा मशीन के' गाने में अक्षरा और पवन का दिखा रोमांटिक अंदाज और दमजार डांस

साथ ही वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अगर गाने के बारे में बात करें तो, इसको अरविंद अकेला कल्लू और खुशबू तिवारी केटी ने साथ में गाया है. वहीं इसके बोल यादव राज ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक ओम झा ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' का है.

अक्षरा सिंह के गाने 'कोरा में आजा छोरा' को मिल रहा फैंस का ताबड़-तोड़ प्यार

 

अन्य खबरें