अक्षरा सिंह के गाने 'फलनवा का बेटा 2' का ऑडियो हुआ रिलीज, जल्द आएगा वीडियो

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 11:44 AM IST
  • एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह अपने फैंस के बीच अपने गानों को लेकर काफी पसंद की जाती हैं. उनके गाने यूट्यूब पर धूम मचाते हैं. हाल में अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अक्षरा ने बताया है कि उनके नए गाने 'फलनवा के बेटा सपनवा में आता है 2' का ऑडियो रिलीज हो चुका है और जल्द ही दर्शकों के बीच इसका वीडियो धूम मचाने वाला है.
अक्षरा सिंह का गाना 'फलनवा का बेटा 2'

भोजपुरी इंस्डस्ट्री और अपने फैंस के बीच अपनी दमदार पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम करने के साथ-साथ कई हिट म्यूजिक एल्बम में अपनी आवाज का जादू भी चलाया है. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. अक्षरा सिंह के गाने काफी रिलीज होते हैं और तेजी से वायरल भी होने लगते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं.

वहीं हाल में अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो बताती हैं कि उनके नए गाने 'फलनवा के बेटा सपनवा में आता है 2' का ऑडियो रिलीज हो चुका है और जल्द ही दर्शकों के बीच इसका वीडियो धूम मचाने वाला है. अक्षरा सिंह पोस्ट शेयर करते हुए लिखती हैं 'ANNOUNCEMENT ! आप सब के रिकॉर्ड तोड़ प्रतिक्रिया और प्यार भरे मांग से….! बहुत एक्साइटमेंट हो रहा है ये बताने के लिए कि आ गया है पार्ट 2 ऑफ फलनवा का बेटा सपनवा में आता है 2 !!!!! सुनिये सुनिये!!! स्टोरी पे स्वाइप अप करें और रील्स बनाना शुरू करें...! लव यू ऑल थैंक्यू.... वीडियो जल्दी आर रहा है!!!'.

लाल साड़ी में अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर मचा रहीं कहर, दिलकश फोटो हो रही वायरल

इसके अलावा फैंस भी उनके इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. पोस्ट को बेहद पसंद किया जा रहा है. फैंस अब इस गाने के वीडियो के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अगर अक्षरा के इस नए गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाने को संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. वहीं इसके बोल शिवम पंडित, धीरज डी एस ने लिखे हैं. वहीं ऑडियो सॉन्ग पर अब तक 49,540 व्यूज आ चुके हैं, जो बढ़ते जा रहे हैं.

अक्षरा सिंह ने दिल का हाल बयां करते हुए कहा- मैं तेरा साथ ना छोडूंगी

अन्य खबरें