'भर जाता ढोडी मोर पसीना से' गाने में पवन सिंह रोमांस नजर आईं अक्षरा सिंह, देखें

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Mar 2021, 6:10 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने गानों के लिए यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. वहीं हाल में उनका एक जबरदस्त गाना 'भर जाता ढोडी मोर पसीना से' यू्ट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने में उनके साथ सुपरस्टार पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं. गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
Akshara Singh Pawan Singh Song Bhar Jata Dhodi Pawan Raja

भोजपुरी सिनेमा की सुपरएक्ट्रेस और शानदार सिंगर अक्षरा सिंह अपने फैंस के दिलों में खास जगह रखती हैं और काफी पसंद भी की जाती हैं. इसके साथ ही उनके गाने भोजपुरी दर्शकों के साथ-साथ हिंदी गानों को पसंद करने वालों को भी बेहद पसंद आते हैं. उनके वायरल गानों को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है.साथ ही उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. हाल में उनका एक और रोमांटिक गाना 'भर जाता ढोडी मोर पसीना से' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.

गाने को खासा पसदं किया जाता रहा है. गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने में दोनों की जोड़ी को उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा गाने के बोलों को भी फैंस और दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 1,015,344 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों की जोड़ी को फैंस और दर्शकों का बेहद प्यार भी मिल रहा है.

'करी ना बलमजी मनमानी' गाने में दिखा अक्षरा सिंह का कातिलाना अंदाज और दिलकश अदाएं

वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए, तो दोनों के इस रोमांस भरे गाने के पवन सिंह और प्रियंका ने साथ में गाया है. वहीं इस गाने के बोल छोन मिनीष ने लिखे हैं, जबकि गाने के संगीतकार अविनाश झा है और वीडियो निर्देशक अरविंद चौबे हैं. गाने को उनके फैंस के साथ-साथ बाकी दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'पवन राजा' का है. इसके अलावा भी दोनों के साथ में काफी गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद किया गया है. इतना ही नहीं दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है.

अक्षरा सिंह और पवन सिंह के गाने 'डोला पाती' ने पार किए 85 मिलियन व्यूज, देखें

अन्य खबरें