भोजपुरी की अक्षरा सिंह को महाराष्ट्र राज्यपाल व हेमामालिनी के हाथों मिला वाग्धारा स्वयंसिद्धा सम्मान

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 11:07 AM IST
  • 8 मार्च महिला दिवस के मौके पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को महाराष्ट्र में वाग्धारा स्वयंसिद्धा सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया. ये सम्मान उन्हें राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी और सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी के हाथों मिला. इसी के साथ अक्षरा ये सम्मान पाने वाली पहली बिहारी महिला बन गई है.
अक्षरा सिंह को मिला वाग्धारा स्वयंसिद्धा सम्मान

भोजपुरी की इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महाराष्ट्र में वाग्धारा स्वयंसिद्धा सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री भगत सिंह कोशियारी और सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी के हाथों राजभवन में आयोजित एक समारोह में मिला. महाराष्ट्र में महिला सशक्तिकरण को समर्पित यह सम्मान पाने वाली अक्षरा पहली बिहारी महिला बन गयी हैं.

वाग्धारा स्वयंसिद्धा सम्मान 2022 से सम्मानित होने के बाद अक्षरा ने खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए और हर बिहार के लिए गर्व की बात है. इस सम्मान के लिए मुझे सामने से बुलाया गया. मैं बेहद खुश हूं और वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ वागीश सारस्वत जी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मेरे काम की सराहना की. 

हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार Alia Bhatt, 'हार्ट ऑफ स्टोन' में Gal Gadot के साथ करेंगी काम

साथ ही महामहिम राज्यपाल जी और हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा जी के हाथों यह सम्मान मिलने से मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. मैं ये खास तौर पर कहना चाहूंगी कि महाराष्ट्र में यह सम्मान लेते समय बिहारी होने पर गर्व कर रही हूं.

बता दें कि अक्षरा सिंह महिला सशक्तिकरण की मिशाल हैं. उन्होंने सिनेमा में जितनी इमानदारी और मजबूती से अपने किरदार को जिया है, उतनी ही मजबूती से वह निजी जीवन में संघर्ष का सामना कर चुकी हैं. आज अक्षरा किसी पहचान की मोहताज नही. उनकी अदाकारी और गायकी के लोग दीवाने है. अक्षरा की पॉपुलैरिटी अब भोजपुरी से बॉलीवुड तक देखने को मिलती है. आज अक्षरा सक्सेस सिंबल के रूप में लोगों के बीच जानी जाती हैं.

Women's Day पर Ajay Devgn ने शेयर किया खास मैसेज, मां, बहन, पत्नी और बेटी से बताई पहचान

अन्य खबरें