अक्षरा सिंह का नया गाना 'फलनवा के बेटा 2' रिलीज होते ही दर्शकों पर छाया, देखें

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Jul 2021, 2:23 PM IST
  • एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह अपने फैंस के बीच अपने गानों को लेकर काफी पसंद की जाती हैं. उनके गाने यूट्यूब पर धूम मचाते हैं. वहीं उनका नया गाया 'फलनवा के बेटा सपनवा में आता है 2' रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के बीच छाया हुआ है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
अक्षरा सिंह का नया गाना 'फलनवा के बेटा सपनवा में आता है 2'

भोजपुरी इंस्डस्ट्री और अपने फैंस के बीच अपनी दमदार पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम करने के साथ-साथ कई हिट म्यूजिक एल्बम में अपनी आवाज का जादू भी चलाया है. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. अक्षरा सिंह के गाने काफी रिलीज होते हैं और तेजी से वायरल भी होने लगते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं. 

वहीं उनका नया गाया 'फलनवा के बेटा सपनवा में आता है 2' रिलीज हो चुका है, जो आते ही दर्शकों के बीच छाया गया है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में अक्षरा सिंह जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. गाने के वीडियो में एक्टर खालिद खान नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने में दोनों के बीच की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं, जो दर्शकों के खूब भा रही हैं. 

अक्षरा सिंह के क्यूटनेस को देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने, देखें लेटेस्ट फोटो

साथ ही गाने में दोनों के बीच भरपूर रोमांस और डांस भी देखने को मिस रहा है. अक्षरा सिंह का ये मस्ती भरा गाना दर्शकों के बीच धूम मचाने में लगा है. गाने को कितना पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाजा गाने पर आने वाले मिलियन व्यूज से लगाया जा सकता है. अक्षरा सिंह के गाने पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने पर लाखों में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

वहीं अगर अक्षरा के इस नए गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाने को संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. वहीं इसके बोल शिवम पंडित, धीरज डी एस ने लिखे हैं. बता दें कि अक्षरा सिंह का ये गाना उनके पहले सुपरहिट गाने 'फलनवा के बेटा सपनवा में आता है' का सेकेंड पार्ट है.

अक्षरा सिंह की क्यूटनेस जीत लेगी आपका दिल, देखें वीडियो

अन्य खबरें