अक्षरा सिंह ने कोरोना को कहा 'कभी तू लौट के ना आना', देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 4:58 PM IST
  • भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एका गाना 'कभी तू लौट के ना आना' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने में अक्षरा सिंह कोरोना को कभी नहीं आने को कहती हुई नजर आ रही हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. 
Akshara Singh Song Kabhi Tu Laut Ke Naa Aana

भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन अक्षरा सिंह जिनती अच्छी अदाकार हैं उतनी ही अच्छी गायक भी हैं. वो कई सारी एल्बम्स अपनी बेहतरीन आवाज का जलवा दिखा चुकी हैं. वहीं इन दिनों एक्ट्रेस के कई गाने बैक टू बैक यूट्यूब पर वायरल हो रहे हैं, जिनको दर्शकों द्वारा खाया पसंद किया जा रहा है. साथ ही उनके इस सभी गानों पर काफी अच्छी संख्या में व्यूज भी देखने को मिले हैं. वहीं हाल में उनका एक और गाना इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने के बोल 'कभी तू लौट के ना आना' हैं.

अक्षरा सिंह का इस गाने की खास बात ये है कि इसको वो अपने किसी बॉयफ्रेंड के लिए नहीं गा रही हैं, बल्कि पिछले साल दुनिया भर पर कहर बन कर टूटे कोरोना के लिए गाया है. इस गाने के जरिए एक्ट्रेस कोरोना को कभी लौट के ना आना कह रही हैं. अक्षरा सिंह के इस गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को पिछले साल 25 दिसंबर को रिलीज हुआ था. साथ ही इस गाने के वीडियो पर अब तक 446,026 व्यूज आ चुके हैं. गाने को यूट्यूब पर दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

अक्षरा सिंह के गाने ‘मेरा बाबू क्‍यों मुझसे नाराज है’ ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और केमंट्स भी आ चुके हैं. इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है. इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू जी ने लिखा है. भले ही ये गाना पिछले साल रिलीज हुआ है, लेकिन इन दिनों काफी देखा और पसंद किया जा रहा है. वहीं अगर एक्ट्रेस के बारे में बात की जाए तो, उनके कई गाने नए साल के मौके पर यूट्यूब पर रिलीज हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद किया गया है.

न्यू ईयर पर अक्षरा सिंह का नया गाना 'न्यू ईयर मनी तोहरा सेज पs' हुआ वायरल, देखें

अन्य खबरें