'करी ना बलमजी मनमानी' गाने में दिखा अक्षरा सिंह का कातिलाना अंदाज और दिलकश अदाएं
- भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. वहीं हाल में उनका एक जबरदस्त गाना 'करी ना बलम जी मनमानी' काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में अक्षरा सिंह की अदाओं के फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं और अपने फैंस द्वारा काफी पसंद भी की जाती हैं. उनके गाने भोजपुरी दर्शकों के साथ-साथ हिंदी गानों को पसंद करने वालों को भी बेहद पसंद आते हैं. उनके वायरल गानों को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है. साथ ही उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. हाल में उनका एक और रोमांटिक गाना 'करी ना बलम जी मनमानी' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस के इस गाने को भी काफी पसदं किया जा रहा है. गाने के वीडियो में अक्षरा सिंह दुल्हन के रुप में नजर आ रही हैं. साथ ही इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस के साथ एक्टर और सिंगर राकेश मिश्रा भी नजर आ रहे हैं. वहीं राकेश मिश्रा भी लाल रंग के कु्र्ते में काफी हैंडसम लुक दे रहे हैं. गाने के बोलों को भी दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही वीडियो पर कमेंट्स कर दोनों की काफी तारीफें कर रहे हैं.
अक्षरा सिंह और पवन सिंह के गाने 'डोला पाती' ने पार किए 85 मिलियन व्यूज, देखें
वहीं अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा के इस रोमांटिक गाने के वीडियो पर अब तक 2,020,842 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर दोनों के इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, इसको खुद अक्षरा सिंह ने ही गाया है. वहीं इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू ने दिया है. गाने के कोरियॉग्रफर एमके गुप्ता जोय हैं. वहीं अगर एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो उनके गाने अक्सर ही यूट्यूब पर वायरल होते रहे हैं.
अक्षरा सिंह का गाना 'डोंट टच माय हैंड' मचा रहा धमाल, मिलियन परा पहुंचे व्यूज
अन्य खबरें
'होली में जीएसटी जोर के' गाने में निरहुआ संग होली खेलती नजर आईं आम्रपाली, देखें
पाखी हेगड़े और बेटी आशना हेगड़े का शॉपिंग वीडियो यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें
निधि झा और पवन सिंह का गाना 'वी आई पी कलर' हो रहा यूट्यूब पर हिट, आ रहे व्यूज
काजल और चिंटू पांडे के गाने 'साबुन लगाके धोलीहs' ने रिलीज होते ही मचा दिया धमाल