मिलियन व्यूज पार पहुंचा आम्रपाली, मोनालिसा और निरहुआ का गाना 'माथा फेल हो गईल'
- भोजपुरी इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. वहीं हाल में दोनों का एक ऐसा ही रोमांटिक गाना 'माथा फेल हो गईल' यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों के साथ मोनालिसा भी नजरआ रही हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

आज के समय में यूट्यूब पर काफी संख्या में दर्शक हिंदी गानों के साथ-साथ भोजपुरी गानों और फिल्मों को क्रेज भी बढ़ता जा रहा है. यूट्यूब पर काफी संख्या में दर्शक भोजपुरी गानों को सुनना पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स के फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही भोजपुरी सिनेमा में काफी ऐसी जोड़ियां भी है, जिनको काफी पसंद किया जाता है. उनके गाने यूट्यूब पर धमाल मचाते हैं और काफी पसंद भी किए जाते हैं. ऐसी ही जोड़ी है आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की भी है.
दोनों की जोड़ी को दर्शकों और उनके फैंस का बेहद प्यार मिलता है. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर खासे पसंद किए जाते हैं. दोनों के गानों के वीडियो यूट्यूब पर धूम मचाते हैं. इसके साथ ही अगर उसमें खूबसूरत एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी मोनालिसा का नाम भी आ जाए तो क्या ही बात है. वहीं हाल में तीनों का एक धमाकेदार और जबरदस्त गाना 'माथा फेल हो गईल' यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही गाने में तीनों के बीच रोमांटिक ट्रायंगल केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. तीनों के इस गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.
'जाय दा ए जान' गाने में निरहुआ, आम्रपाली और सुभि शर्मा की दिखी जबरदस्त तिगड़ी
इसके साथ ही इस धमाकेदार गाने के वीडियो पर अब तक 81,587,284 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर फैंस और बाकी दर्शक भी कमेंट्स कर तीनों की और गाने की काफी तारीफें कर रहे हैं. इसके अलावा अगर गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, इसको कल्पना, आलोक कुमार और खुशबू जैन ने गाया है. वहीं इसके बोल राजेश मिश्रा ने लिखे हैं, जबकि इसको म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. बता दें कि तीनों का ये गाना उनकी फिल्म 'राजा बाबू' का है.
निरहुआ के खर्राटों से परेशान हुईं आम्रपाली, देखें दोनों का कॉमेडी वीडियो
अन्य खबरें
दुल्हे बने खेसारी लाल की कॉमेडी देख हंस-हंस कर दुखने लगेगा आपका भी पेट, देखें
गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग क्रिकेट खेलते नजर आए राहुल वैद्य, बोले नया विराट कोहली
रितेश देशमुख स्विमिंग पूल के पास दोस्तों के साथ कर रहे मस्ती, हुआ ये हादसा
खेसारी लाल के गाने 'तू लड़की है ऑक्सीजन नहीं' ने यूट्यूब पर मचा रखा धमाल, देखें