'खोल दी केवाड़ी भईल भोर' गाने में दिखा आम्रपाली और निरहुआ के बीच जबरदस्त रोमांस
- भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी सुररस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ बेहद पसंद की जाती है. दोनों के गाने यूट्यूब पर छाए रहते हैं और बेहद पसंद किए जाते हैं. साथ ही दोनों का एक और रोमांटिक गाना 'खोल दी केवाड़ी भईल भोर' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. गाने में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है.

भोजपुरी सिनेमा की टॉप जोड़ियों में से एक खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की जोड़ी इंडस्ट्री में बेहद पसंद की जाती है, जिसको बेस्ट जोड़ियों में गिना जाता है. दोनों के गाने यूट्यूब पर धमाल मचाते हैं. उनके गानों को बेहद पसंद किया जाता है. अगर देखे जाए तो हर एक दिन दोनों का कोई न कोई गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा होता है. हामें दोनों का एक ऐसा ही रोमांटिक गाना 'खोल दी केवाड़ी भईल भोर' यूट्यूब पर काफी छाया हुआ है. गाने को बेहद पसंद भी किया जा रहा है.
गाने के वीडियो में देखा जा सकता है आम्रपाली और निरहुआ के जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. आम्रपाली दुबे नीली साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है, तो वहीं निरहुआ लुंगी में नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में देखा जाता है कि आम्रपाली को कमरे से बाहर जाना है, लेकिन निरहुआ उनको जाने नहीं देते है. गाने में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. आम्रपाली और निरहुआ के इस रोमांटिक गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.
'ओठवा के ओठ के मिलाप' गाने में निरहुआ के साथ धमाल मचाती नजर आ रही आम्रपाली दुबे
इस गाने के वीडियो पर अब तक 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके चुके हैं. आम्रपाली और निरहुआ के इस रोमांटिक गाने को कल्पना और रजनीश ने गाया है. गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि गाने का संगीत राजेश रजनीश ने तैयार किया है. दोनों का ये रोमांटिक गाना उनकी फिल्म 'मोकामा 0 के एम' का है. इस फिल्म संतोष मिश्रा द्वारा निर्देशित और सुजीत तिवारी द्वारा निर्मित है. बता दें कि फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, अंजना सिंह, संजय पांडे, मनोज टाइगर और प्रकाश जायस मुख्य भूमिका में हैं.
अन्य खबरें
मालदीव में संग न्यू ईयर मनाने के बाद वापस आए सिद्धार्थ मल्होत्रा - कियारा आडवाणी
शिल्पा शेट्टी की सबसे रोमांटिक तस्वीर, पति राज कुंद्रा चूमते आए नजर-PHOTO
अनन्या पांडे ने बिकिनी में दिए ग्लैमरस पोज, फोटो देख फैंस का आया ये रिएक्शन
अनुष्का शर्मा अपने फोटोशूट में फ्लॉन्टिंग बेबी बंप को लेकर हुईं ट्रोल