'आशिकी ने आशिकी से बांधे धागे' गाने में दिखा आम्रपाली और निरहुआ का फूल रोमांस

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Mar 2021, 10:07 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के गानों को काफी पसंद किया जाता है. वहीं हाल में दोनों का एक जबरदस्त गाना 'आशिकी ने आशिकी से बांधे धागे' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी सारे व्यूज आ चुके हैं.
Amrapali Dubey Nirahua Song Aashiqui Ne Aashiqui Se Bandhe Aise Dhage

भोजपुरी सिनेमा में जबरदस्त धूम मचाने वाली जोड़ी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे अपने जबरदस्त गानों और फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच इस जोड़ी का एक शानदार गाना 'आशिकी ने आशिकी से बांधे धागे' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी ने इस गाने को सुपरहिट बना दिया है. इस गाने के वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस भरे अंदजा में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

साथ ही इस गाने को काफी पसदं भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में आम्रपाली गाजरी कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं दोनों के बीच की जोड़ी को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर कमेंट्स कर फैंस दोनों की जोड़ी की काफी तारीफें कर रहे है. साथ ही गाने में दोनों अपने रोमांस भरे अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो पर अब तक 16,971,636 व्यूज आ चुके हैं. 

'करेला मन पट जाई' गाने में आम्रपाली की कातिलाना अदाओं के दीवाने हुए निरहुआ,देखें

साथ ही वीडियो में उनके अंदाज और डांस को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, इसको कल्पना को गाया है. वहीं इसके बोल सहिल सुल्तान पुरी ने लिखे हैं, जबकि इस गाने को म्यूजिक राजेश - रजनीश ने दिया है. दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'पटना से पाकिस्तान' का है. बता दें कि इस गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री उनके फैंस को और बाकी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

आम्रपाली दुबे के टिक-टॉक वीडियो यूट्यूब पर मचा रहे बवाल, देखें एक्ट्रेस का अंदाज

अन्य खबरें