'मुहे पे अटक जाता' गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी लग रही कमाल, देखें
- भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा आम्रपाली दुबे अपने गानों को लेकर अक्सर ही यूट्यूब पर छाई रहती हैं. उनके गाने यू्ट्यूब पर काफी पसंद भी किए जाते हैं. हाल में आम्रपाली दुबे का एक जबरदस्त गाना 'मुहे पे अटक जाता' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में उनके साथ सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भी नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी सिनेमा और अपने फैंस के बीच अपनी शानदार पहचना बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर छाई रहती है. उनके गाने अक्सर ही यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. यूट्यूब पर उनके नए और पुराने सभी तरह के गाने वायरल होते हैं, जिन पर काफी संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. हाल में आम्रपाली दुबे धमाकेदार गाना 'मुहे पे अटक जाता' यूट्यूब पर धमाल रहा है. गाने में एक्ट्रेस के साथ सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भी नजर आ रहे हैं.
साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी कमाल नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को उनके फैंस बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस के साथ-साथ डांस भी करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस और दर्शक भी कमेंट्स कर दोनों की काफी तारीफें कर रहे हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो में दोनों का अंदाज और एक्ट्रेस की अदाएं दोनों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
'होलिया में लागे बड़ी डर' गाने में आम्रपाली दुबे का अंदाज कर देगा आपको भी घायल
गाने के वीडियो पर अब 15,796,489 व्यूज आ चुके हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, दोनों के इस रोमांटिक गाने को कल्पना और रजनीश मिश्रा ने गाया है. वहीं इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे है, जबकि गाने को म्यूजिक राजेश - रजनीश ने दिया है. दोनों का ये गाना उनकी हिट फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला 2' का है. इस गाने को दर्शक यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं. वहीं इस फिल्म के पहले भी कई गाने यूट्यूब पर काफी वायरल हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद किया गया है.
अन्य खबरें
खेसारी लाल का गाना 'मीठा बोली बोल के' यूट्यूब पर मचा रहा कोहराम, देखें वीडियो
'लाखों में बाडू एक पीस हो' गाने में दिखा शुभी शर्मा का दिलकश डांस और दमदरा अंदाज
तनुश्री चटर्जी और पवन सिंह का गाना 'अखियां में कवन जादू' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
'लव यू लव यू बोल के' गाने में दिखा पाखी और यश कुमार का बेहतरीन डांस और रोमांस