आम्रपाली और निरहुआ का गाना 'नचा ऐ पातरको' यूट्यूब पर छाया, फैंस को आ रहा पसंद

Smart News Team, Last updated: Mon, 22nd Mar 2021, 5:25 PM IST
  • आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को फैंस का खासा प्यार मिलता है. फैंस उनके गानों को काफी पसंद करते हैं. इसी के चलते उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं. हाल में दोनों का एक जबरदस्त गाना 'नाचS नाचS ऐ पतरको' काफी वायरल हो रहा है. गाने में दोनों होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है.
Amrapali Dubey Nirahua Song Nacha Nacha Ae Patarko

भोजपुरी इंडस्ट्री अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह ही अपनी काफी पकड़ बना ली हैं. सोशल मीडिया यूजर्स अब भोजपुरी गानों को सुनना भी काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा यूजर्स हर खास मौके पर भोजपुरी गानों को ही चलाना पसंद करते हैं. इसके अलावा भोजपुरी सिनेमा में ऐसी बेहद सी जोड़ियां भी हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. वहीं इन दिनों होली के माहौल को और धमाकेदार बनान के लिए कई होली सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री की कई बेस्ट जोड़ियों के भी होली सॉन्ग यूट्यूब पर बवाल काट रहे हैं. 

हाल में भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट जोड़ी कही जाने वाली आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी का धमाकेदार होली सॉन्ग 'नाचS नाचS ऐ पतरको' काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ अपने ही जोरदार अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों होली के रंग-बिरंगे रंगों में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में दोनों के साथ आकांक्षा दुबे भी नजर आ रही हैं. साथ ही गाने में दोनों की जोड़ी फैंस को काफी भा रही है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों को साथ में झूम-झूम कर नाचते हुए देखा जा सकता है. साथ ही गाने के वीडियो को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा दोनों के इस गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. 

'ए शोना जुदा नहीं होना' गाने में दिखा आम्रपाला और पवन सिहं का जोरदार रोमांस

वहीं दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 355,212 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. कमेंट्स कर फैंस गाने के साथ-साथ दोनों की जबरदस्त जोड़ी की तारीफें भी कर रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, इसको दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे ने साथ मिलकर गाया है. वहीं इसके बोल विमल बावरा और राणा सिंह ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक महिपाल भारद्वाज ने दिया है.

'तू ही बाड़ा जान' गाने में दिखी आम्रपाली और निरहुआ के बीच धमाकेदास केमिस्ट्री

अन्य खबरें