'तोहर आदत हो रहल बा' गाने में दिखा आम्रपाली और निरहुआ के बीच जबरदस्त रोमांस
- भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपने दिलकश अदाओं और अंदाज के लिए अपने फैंस के बीच बनी ही रही हैं. इसके अलावा उनके गाने भी यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार रोमांटिक गाना 'तोहर आदत हो रहल बा' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने में उनके साथ निरहुआ भी नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट जोड़ियों में से एक खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों से लेकर गानों तक में काम किया है, जो उनके फैंस के साथ-साथ बाकी दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद किए गए हैं. इसके अलावा दोनों की जोड़ी अपने फैंस के बीच अच्छी खासी फेमस हैं और काफी पसंद भी की जाती हैं. इतना ही नहीं दोनों के गाने भी साथ में काफी वायरल रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. साथ ही दोनों के गाने के वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं.
वहीं इन दिनों दोनों का एक ऐसा ही धमाकेदार और रोमांटिक गाना 'तोहर आदत हो रहल बा' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल होने के साथ-साथ काफी सुना जा रहा है. दोनों के इस गाने के काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को साथ में उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों एक दूसरे का साथ बेहद ही रोमांस भरे अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 1,493,263 व्यूज आ चुके हैं.
'यूपी बिहार वाली होली' गाने में मस्ती में होली खेलते नजर आए आम्रपाली और निरहुआ
इसके साथ ही गाने के वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. गाने के वीडियो पर कमेंट्स कर फैंस और दर्शक दोनों के साथ-साथ गाने की भी काफी तारीफें कर रहे हैं. इसके अलावा अगर दोनों के इस रोमांटिक गाने के बारे में बात करें तो, इसको भोजपुरी सिनेमा के सिंगर नीलकमल सिंह ने गाया है. गाने के बोल संदीप साजन ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजुक मधुकर आनंद ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाने उनकी फिल्म 'रोमियो राजा' का है.
आम्रपाली और निरहुआ का गाना 'आवs ऐ आम्रपाली निरहुआ रंग डाली' फैसं को आ रहा फैंस
अन्य खबरें
मम्मी करीना के लिए शेफ बने तैमूर अली खान बनाई स्पेशल कुकीज
सुजैन खान की तरह उनकी बहन फराह खान भी हुईं पति डीजे शकील अलग, बोलीं- ‘अब हम कपल नहीं’
शुभी शर्मा के टिक-टॉक वीडियो यूट्यूब पर मचा रहे धमाल, यहां देखें धमाकेदार वीडियो
तनुश्री का दर्द भरा गाना 'प्यार में नईखी गोरी हम बेवफा' फैंस को आ रहा पसंद