आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का गाना ‘जवानी बा खाटा’ यूट्यूब पर मचा रहा धूम, देखें

Smart News Team, Last updated: Fri, 1st Jan 2021, 5:24 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा आम्रपाली दुबे का एक गान ‘जवानी बा खाटा’ इन दिनों यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में एक्ट्रेस के साथ सुपरस्टार पवन सिंह भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के जबरदस्त गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं. 
Amrapali dubey Pawan Singh Song Jawani Bhail Ba Khata

भोजपुरी सिनेमा और अपने फैंस के बीच अपनी शानदार पहचना बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर छाई रहती है. उनके गाने अक्सर ही यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. यूट्यूब पर उनके नए और पुराने सभी तरह के गाने वायरल होते हैं, जिन पर काफी संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. वहीं हाले में उनका एक ऐसा ही पुरान और जबरदस्त गाना ‘जवानी बा खाटा’ यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने में एक्ट्रेस के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं. गाने को यू्ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.

गाने में एक्ट्रेस ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत अंदाज में डांस में करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही गाने में एक्टर पवन सिंह भी उनके साथ रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का बोल्ड अंदाज उनके फैंस को खासा पसंद किया जा रहा है. दोनों का ये जबरदस्त गाना ‘जवानी बा खाटा’ का है. इस गाने को पवन सिंह और इंदू सोनाली ने साथ मिलकर गाया है. गाने के बोल अजीत मंडल ने लिखा है, जबकि गाने को अविनाश झा 'घुंघरू' ने म्यूजिक दिया है. साथ ही गाने पर अब तक 2,911,990 व्यूज आ चुके हैं.

'बोले जिया पिया-पिया' गाने में निरहुआ को याद कर खेतों में झूमती नजर आईं आम्रपाली

बता दें कि ये गाना इन दोनों की फिल्म 'पवन राजा' का है. वहीं अगर बात एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की करें को, फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली आम्रपाली दुबे आज सोशल मीडिया पर एक सनसनी बन चुकी हैं. आम्रपाली ने भोजपुरी में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं जो लोगों को काफ पसंद की गई हैं. पटना से पाकिस्तान, बम बम बोल रहा है काशी, सत्या, दुल्हन गंगा पार के, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, बॉर्डर और दूध का कर्ज, ये कुछे फिल्में हैं जिसमें आम्रपाली ने अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाया है.

'फगुआ में फटता जवानी' गाने में आम्रपाली दुबे निरहुआ संग कर रही जमकर रोमांस

अन्य खबरें