अनारा गुप्ता का एक धमाकेदार डांस वीडियो यूट्यूब पर हो वायरल, यहां देखें

Smart News Team, Last updated: Sun, 3rd Jan 2021, 7:47 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस अनारा गुप्ता के गाने आए दिन यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में एक्ट्रेस का एक ऐसा ही डांस वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस बेहद ही धांसू अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं, जिसको बेहद पसंद किया जा रहा है. 
Anara Gupta Dance Video

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस अनारा गुप्ता अपने बोल्ड अंदाज और गानों को लेकर अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. उनकी शानदार एक्टिंग से लेकर उनके अंदाज तक फैंस को सब पसंद आता है. साथ ही उनके गानों को भी बेहद पसंद किया जाता हैं. हाल में एक्ट्रेस का डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियों में एक्ट्रेस अपने बिंदास अंदाज में स्टेज पर डांस करते हुई नजर आ रही हैं.

अनारा गुप्ता का ये डांस वीडियो महुआ टीवी के रियलिटी शो ‘नाच नचईया धूम मचईया’ का है. जहां वो अपने अलग-अलग अंदाज में डांस करती हउई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के इस डांस वीडियो को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस में इस डासं वीडियो पर अब तक 125,685 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही फैंस वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स कर एक्ट्रेस की अदाओं और डांस अंदाज की तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो भले ही पुराना है, लेकिन एक्ट्रेस का डांस दर्शकों का आज भी भा रहा है.

अनारा गुप्ता का गाना 'गावे से पहले गदिया' यू्ट्यूब पर जमकर हो रहा वायरल, देखें

वहीं अगर एक्ट्रेस के बारे में बात की जाए तो, अनारा गुप्ता ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी अलग ही पहचान बनाया है. वे एक बेहतरी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी मॉडल भी रह चुकी हैं. एक्ट्रेस मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों में काम करती हैं और साथ ही वो कई हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. अनारा गुप्ता का जम्मू हउआ था और अनारा ने साल 2005 में भोजपुरी टीवी शो 'सुलगती रहें' से डेब्यू किया था और साल 2008 में उनकी फिल्म 'विधाता' रिलीज हुई थी.

'पहिनेलु छोट कपडा' गाने में दिखा अनारा गुप्ता का बिंदास अंदाज, देखें वीडियो

अन्य खबरें